चांदपुर रुडकी – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना के बेटे की शादी का रिसेप्शन रविवार को था। यह रिसेप्शन उन्होंने एक गोशाला में रखा था।
पंजाब में कांडी क्षेत्र के गोशाला में हुए इस रिसेप्शन में कई राजनेता और नौकरशाह शामिल हुए। गोशाला में गोविंद गौतम नाम की यह गोशाला स्वामी कृष्णानंद चलाते हैं। उनके इस गोशाला में २२०० गाय हैं। गोशाला के बगल में एक मैदान है, जिसे भाजपा नेता के बेटे और बहू के रिसेप्शन के लिए सजाया गया था।
इस तरह से नायाब जगह चुने जाने पर अविनाश राय खन्ना ने बताया कि गोशाला में रिसेप्शन देकर वे गायों के पालन और उनकी सुरक्षा को बढ़ावा देने का संदेश लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। इससे हम लोगों को गाय और प्रकृति के साथ जैविक संबंध फिर से स्थापित करने में मदद मिल सकेगी।
यदि लोग इस तरह के आयोजन गोशाला में करना शुरू कर देंगे तो गोशालाओं के शेल्टर्स भी अच्छे होंगे और गायों की हालत में भी सुधार होगा।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स