Menu Close

विविध संघटनों के हिन्दुत्वनिष्ठ एवं राष्ट्रप्रेमि धर्मकार्य हेतु प्रत्यक्ष सहभागी होंगे !

हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र संघटक श्री. सुनील घनवट की नागपुर यात्रा !

हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र राज्य संघटक श्री. सुनील घनवट की नागपुर यात्रा में अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ, धर्मप्रेमी और संतों से संपर्क हुए । सभी धर्माभिमानी बहुत सकारात्मक हैं एवं उन्होंने समिति का कार्य विस्तृत रूप से जान लिया । इन सभी ने समिति के राष्ट्र एवं धर्मकार्य में सम्मिलित होने की सिद्धता दर्शाई !

राष्ट्रीय स्तर पर धर्म की एक ही कार्यपद्धति हो ! – श्री. अजय कुमार सिंह, अध्यक्ष ग्लोबल अडवायझरी कौन्सिल

श्री. अजय कुमार सिंह (दाईं ओर) को ग्रंथ भेंट करते हुए श्री. सुनील घनवट

राष्ट्रीय स्तर पर धर्म की एक ही कार्यपद्धति होनी चाहिए । उस कार्यपद्धति में विविध संस्थाओं को सदस्य के रूप में संघटित किया जाना चाहिए । इस संदर्भ में सरकार को भी ज्ञापन प्रस्तुत करने की आवश्यकता है ! विश्व के अन्य हिन्दुओं में देशप्रेम की भावना हमारी अपेक्षा १० गुना अधिक होती है ! अबतक सनातन संस्था के विरोध में बहुत आरोप लगाए गए; परंतु सनातन संस्था के कार्य के प्रति मुझे विश्‍वास है । यह कार्य बहुत अच्छा है एवं मैं भी इस कार्य में सहभागी होने के लिए सिद्ध हूं !

रामायण के आचरण की आवश्यकता है ! – पू. संत श्री भागिरथी महाराज

पू. संत श्री भागिरथी महाराज (दाईं ओर) को ग्रंथ भेंट करते हुए श्री. सुनील घनवट

रामायण तो हमारा दर्पण है । वह केवल सुनने के लिए नहीं, अपितु आज उसके अनुसार आचरण की आवश्यकता है ! हम हिन्दू बहुत त्योहार-उत्सव मनाते हैं; परंतु हम अभी भी संघटित नहीं है ! अनेक संत मार्गदर्शन तो करते हैं; परंतु वह केवल अपना नाम बडा बनाने के लिए ही ! हमें परोपकार का जीवन व्यतित करना चाहिए ! (समिति के कार्य की जानकारी लेकर वे बहुत आनंदित हुए । उन्होंने उत्स्फूर्तता से समिति के उपक्रमों में सहभागी होने की बात कही !)

पू. संत भागिरथी महाराज का परिचय

महाराज ने सभी संप्रदाय एवं संघटनों को संघटित करने के उद्देश्य से पिछले मास में बेलतरोडी, नागपूर के आश्रम में समरसता यज्ञ का आयोजन किया था । उनकेद्वारा संघटित रूप से किए गए उद्बोधन के कारण श्री महालक्ष्मी मंदिर, कोरडी में पशुबलि की परंपरा समाप्त हुई ! उन्होंने अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों को आपस में जोड दिया है । वे धर्मरक्षा एवं हिन्दूसंघटन के संदर्भ में प्रभावशाली मार्गदर्शन करते हैं !

विविध मान्यवरों को राष्ट्र-धर्म से संबंधित ग्रंथ भेंट !

श्री. गोविंद राठी (बीच में) को ग्रंथ भेंट करते हुए श्री. सुनील घनवट

व्यावसायी श्री. वामन जोशी, भूमिपुत्र युवा संघटन के संस्थापक श्री. चंदूजी बिनेकर, इव्हेंट मॅनेजमेण्ट के श्री. गोविंद राठी, अधिवक्ता श्री. सतीश देशपांडे, व्यावसायी श्री. राहुल आसरे, भाजपा के खेल विभाग के श्री. सुधीर अभ्यंकर एवं श्री. प्रकाश खानझोडे ने समिति के कार्य में सहभागी होने की सिद्धता दर्शाई !

इन सभी मान्यवरों ने हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनाएं, धर्मप्रेमी एवं गोरक्षकों को आपस में जोडने के लिए सहयोग देने की बात कही । समिति का व्यापक कार्य जान लेने के लिए संबंधित मान्यवरों ने अपनी अपनी बैठकों में विषय रखने हेतु समिति के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने का आश्‍वासन दिया । साथ ही उन्होंने समिति के सामाजिक उपक्रमों में सहभागी होना, महर्षि अध्यात्म विश्‍वविद्यालय के कार्य में सहयोग देना, आयुर्वेद वनस्पति रोपण के लिए भूमि उपलब्ध करवाना, विधिजन्य कार्य में समिति की सहायता करना, सनातन संस्था की ग्रंथप्रदर्शनि के लिए जगह उपलब्ध कराना, ग्रंथों के लिए प्रायोजक उपलब्ध कराने में सहायता करना और सनातन प्रभात के वर्गणीदार बनाने में सहयोग करने का आश्‍वासन दिया !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *