हिन्दुआें की यात्रांए ऐसी मुफ्त होना तो दूर की बात है, हिन्दुआें की यात्राआें पर सरकारद्वारा अतिरिक्त कर लादा जाता है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
कोहिमा : एक महीने पहले ही केंद्र सरकार ने हज सब्सिडी समाप्त कर दी थी । हालांकि, भाजपा उत्तर-पूर्व के राज्य नागालैंड में चुनावी फायदे के लिए ईसाइयों को यरुशलम की मुफ्त यात्रा पर भेजने का वादा कर रही है । इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वादा देश के सभी ईसाइयों के लिए है या केवल उत्तर-पूर्व के ईसाइयों के लिए या फिर केवल नागालैंड के ईसाइयों के लिए है ।
उत्तर-पूर्व के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में १८ फरवरी को विधानसभी चुनाव होने हैं । मेघालय में ७५ प्रतिशत और नागालैंड में ८८ प्रतिशत लोग ईसाई हैं । एजेंसियों के अनुसार, भाजपा ने वादा किया है कि अगर नागालैंड में उनकी सरकार बनती है तो ईसाईयों को यरुशलम की मुफ्त यात्रा पर भेजा जाएगा ।
इस पर तंज कसते हुए एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘भाजपा ईसाइयों को मुफ्त यात्रा पर भेजने का वादा कर रही है । मैं सही था कि भाजपा सब्सिडी का उपयोग चुनावी फायदे के लिए करती रहेगी । भाजपा के हिसाब से ‘इंडिया फर्स्ट’ का यही अर्थ है ।’ जब सब्सिडी समाप्त की गई थी तो सीपीएम का कहना था कि हम भी इस तरह की सभी सब्सिडी को समाप्त करने के पक्ष में हैं परंतु इस तरह एकाएक हज सब्सिडी समाप्त करना ठीक नहीं है ।
संदर्भ : नवभारत टाइम्स