लव जिहाद में बर्बाद हो रही युवतीयों की जिंदगी कैसे बचेगी ?
हैदराबाद में लव, सेक्स और धोखा का सनसनीखेज मामला सामने आया है । इतना ही नहीं NRI युवक ने विवाह का झांसा देकर पीडिता का इस्लाम में धर्म परिवर्तन भी करवा दिया । परंतु जब इस्लाम अपना चुकी लडकी को अहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है और विवाह के नाम पर उसका शारीरिक शोषण किया गया है, तो वह पहुंच गई पुलिस के पास ।
हैदराबाद की राचाकोंडा थाने की पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर NRI युवक सफदर अब्बास जैदी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है । पीडिता ने आरोपी युवक के विरुद्ध बलात्कार की शिकायत भी दर्ज कराई है ।
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक सफदर अब्बास हैदराबाद के ही दारुलशिफा का रहने वाला है और अब दुबई में बस चुका है । दोनों की मुलाकात मलकानगिरी में हुई थी । उस समय सफदर अब्बास हैदराबाद में ही एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था ।
दोनों के बीच प्रेम पनपा और काफी समय तक वे एकदूसरे के साथ रहे । इसी बीच सफदर अब्बास की नौकरी दुबई में लग गई और वह वहीं जा बसा । अपने NRI प्रेमी के साथ लडकी भी दुबई चली गई । परंतु सफदर अब्बास ने विवाह से पहले लडकी के आगे इस्लाम अपनाने की शर्त रख दी ।
प्रेम में पडी लडकी ने सफदर के कहने पर धर्म परिवर्तन कर इस्लाम भी अपना लिया । परंतु अब पीडिता और उसके परिवार वालों का आरोप है कि लडके ने उन्हें धोखा दिया है और धोखा देकर उसने लडकी का धर्म परिवर्तन करा दिया ।
मलकानगिरी के CI ने आजतक को बताया कि दोनों के परिवार वाले विवाह के लिए राजी थे और इसी साल अप्रैल में उनकी शादी होना तय हुई थी । परंतु शादी से ठीक पहले दोनों परिवारों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव पैदा हो गया और शादी टूट गई ।
पीडिता और उसके परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने NRI हो चुके युवक सफदर अब्बासी के विरुद्ध IPC की धाराओं ३७६, ४१७ और ४२० के तहत केस दर्ज कर लिया है ।
यह वार्ता पढकर कुछ सूत्र ध्यान में आते है, जैसे कि :
१. यह घटना ‘लव जिहाद’ का ही सत्य सामने लाती है । ‘लव जिहाद’ का उद्देश ही है किसी भी प्रकार हिन्दू लडकियों को या तो प्रेमजाल में फंसाना, या किसी प्रकार से उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे शारिरीक संबंध बनाकर उनका धर्म परिवर्तन करना ।
२. कभी कभी एेसी भी घटनाएं हुर्इ है, जहां प्यार के जाल में ना फंसनेवाले हिन्दू लडकियों पर जबरदस्ती अत्याचार जिहादियों ने किये है । यह स्थिती निर्माण ना हो, इसलिए हिन्दू लडकियों ने स्वरक्षा-प्रशिक्षण लेना भी समय की आवश्यकता है ।
३. हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा स्वरक्षा-प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जाता है । यदि आप इसमें सहभाग लेना चाहते है तो हमें [email protected] पर संपर्क करे ।
४. लव-जिहादीयों से बचने हेतु महिला धर्मशिक्षा लें तथा लव-जिहाद के विषय में समाज में जागृती करें । हिन्दू जनजागृति समितीद्वारा लव-जिहाद के विषयमें जानकारी उपलब्ध है । इसे अवश्य पढें एवं अपने मित्र-परिवार को भी शेअर करें : https://www.hindujagruti.org/hindi/hindu-issues/love-jihad
५. हिन्दू जनजागृती समिति की आेर से धर्म परिवर्तन तथा लव जिहाद के विषय में जागृति करने हेतु कुछ ग्रंथ प्रकाशित किए गए है । आप स्वयं इन्हें खरीद सकते है तथा अन्यों को भी यह ग्रंथ पढने हेतु बता सकते है ।