Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सुनील घनवटद्वारा अकोला, बुलढाणा एवं वर्धा के मान्यवरों से ली गई भेंट को सकारात्मक प्रतिसाद !

अकोला एवं खामगाव (जिला बुलढाणा, महाराष्ट्र) के अधिवक्ताओं का हिन्दू राष्ट्र स्थापना कार्य में सम्मिलित होने का निर्धार !

बैठक में अधिवक्ताओं को राष्ट्र एवं धर्म के संदर्भ में मार्गदर्शन करते हुए श्री. सुनील घनवट

अकोला (महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र राज्य संघटक ने अकोला एवं खामगाव के अधिवक्ताओं के साथ बैठक ली । इस बैठक में १२ अधिवक्ता उपस्थित थे । बैठक के लिए खामगाव के अधिवक्ता श्री. उदय आपटे ने प्रधानता ली । इन अधिवक्ताओं ने हिन्दू विधिज्ञ परिषद के माध्यम से राष्ट्र एवं धर्म के लिए कार्य करने की इच्छा व्यक्त की । अपने कौशल्य का राष्ट्र एवं धर्म के लिए उपयोग हो, साथ ही अधिवक्ताओं को भी धर्मशिक्षा मिले, इसके लिए बुलढाणा जिले के अधिवक्ताओं के लिए हर मास में एक बार बैठक करना सुनिश्‍चित किया गया ।

अधिवक्ता श्री. सुहास राजदेरकर को ‘मालेगाव बमविस्फोट के पीछे का अदृश्य हाथ’ यह ग्रंथ भेंट करते हुए श्री. सुनील घनवट एवं समिति के कार्यकर्ता

अकोला में संपन्न अधिवक्ताओं की बैठक में अधिवक्ता संघ के सचिव पद पर चुने गए अधिवक्ता श्री. सुहास राजदेरकर को ‘मालेगाव बमविस्फोट के पीछे का अदृश्य हाथ’ यह ग्रंथ भेंट किया गया । अकोला बार एसोसिएशन की ओर से इस कार्य के लिए सभी प्रकार की क़ानूनी सहायता देने का आश्‍वासन दिया गया । इस अवसर पर ९ अधिवक्ता उपस्थित थे ।

अधिवक्ता श्री. सत्यनारायण जोशी को ‘धर्मांतर’ ग्रंथ भेंट करते हुए श्री. सुनील घनवट एवं समिति के कार्यकर्ता

अकोला अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष अधिवक्ता श्री. सत्यनारायण जोशी से भेंट कर उनको सनातन संस्थाद्वारा प्रकाशित ग्रंथ ‘धर्मांतर’ भेंट किया गया । अधिवक्ता श्री. अमितकुमार व्यास ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के कार्य में सम्मिलित होने का अवसर मिलना, मेरे लिए सौभाग्य की बात है !

ब्राह्मण संघटन एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सभा का आयोजन करेंगे ! – श्री. उदय महा, अध्यक्ष, प्रदेश ब्राह्मण महासंघ

प्रदेश ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष श्री. उदय महा (बाईं ओर) को ग्रंथ भेंट करते हुए श्री. सुनील घनवट एवं समिति के कार्यकर्ता

श्री. सुनील घनवट ने प्रदेश ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष श्री. उदय महा से भी भेंट की । इसमें श्री. महा ने श्री. घनवट के सामने ब्राह्मण संघटन एवं समिति की ओर से सभा के आयोजन की संकल्पना रखी । श्री. उदय महा ने कई स्थानोंपर धर्महानि रोकने के लिए प्रयास किए हैं ! उनकी पत्नी श्रीमती हेमा महा विश्‍वमांगल्य महिला संघटन की अकोला जिलाप्रमुख हैं !

राष्ट्र एवं धर्म कार्य के लिए क्रियाशील होने के लिए अनेक मान्यवर इच्छुक !

श्री. राधेश्याम चांडक (बाईं ओर) को ग्रंथ भेंट करते हुए श्री. सुनील घनवट

श्री. राधेश्याम चांडक (भाईजी) बुलढाणा अर्बन को-ऑप सोसाईटी के संस्थापक-अध्यक्ष हैं । उनकी संस्था की महाराष्ट्र सहित १२ राज्यों में ४०० से भी अधिक शाखाएं हैं । वे अध्यात्ममार्गी हैं एवं वेदविद्यालय चलाते हैं, जिसमें २२ छात्र वेदों का अध्ययन करते हैं । सनातन एवं समिति का कार्य समझकर लेने के पश्‍चात उन्होंने कहा, ‘‘मैं भी प्रखरता के साथ हिन्दुत्व के विचार रखता हूं और सनातन आश्रम का अवलोकन करने का इच्छुक हूं !’’

बाईं ओर से अधिवक्ता श्री. खत्री, श्री. सुनील घनवट, अधिवक्ता श्री. आशीष केसळे एवं अधिवक्ता श्री. अमोल बल्हाळ

अधिवक्ता श्री. आशीष केसाळे ने न्यायाधीशोंद्वारा आनेवाली समस्याओं के संबंध में सहायता करने की बात कहकर अधिवक्ताओं की एक बैठक के आयोजन का भी आश्‍वासन दिया ।

स्वामी विवेकानंद आश्रम के अध्यक्ष श्री. आत्मनंदजी थोरहाते ने कहा, ‘‘सनातन संस्था एवं समिति का कार्य एकत्रित रूप से करेंगे । जब भी कभी आपको सहायता की आवश्यकता होगी, तब आप हमें बता सकते हैं !’’ यहां के छात्रालय में युवकों को राष्ट्र एवं धर्म के संदर्भ में मार्गदर्शन किया गया । कर्मयोगी संत स्वामी शुकदास महाराज इस आश्रम के संस्थापक-अध्यक्ष हैं !

वर्धा में हिन्दुत्वनिष्ठों के साथ ली गई सदिच्छा भेंट

ग्रंथ का स्वीकार करते हुए श्री. गणपति प्रधान (दाईं ओर) एवं उनकी बाजू में श्री. घनवट एवं समिति के कार्यकर्ता

वर्धा : श्री. सुनील घनवट ने अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संघटन के राष्ट्रीय सचिव एवं सनातन प्रभात के पाठक श्री. गणपति प्रधान एवं गोरक्षक समिति के साथ ही सनातन प्रभात के पाठक श्री. पवन गोहत्रे से भेंट ली ।

श्री. प्रधान को समिति के कार्य के प्रति विश्‍वास है । उनको ऐसा लगता है कि चिकित्सा क्षेत्र, पेट्रोल पंप, न्याय, राजनीति और प्रशासनिक यंत्रणा में निहित भ्रष्टाचार को रोका जाना चाहिए । उन्होंने धार्मिक क्षेत्र में निहित अप्रिय घटनाएं, विडंबन एवं धोखाधडी की घटनाओं को रोकने के लिए समिति को सहयोग देने का आश्‍वासन दिया । उनको सनातनद्वारा प्रकाशित ग्रंथ भेंट किया गया । श्री. पवन गोहत्रे ‘जागो हिन्दू’ के संदेश धर्मप्रेमियों को भेजते रहते हैं । उन्होंने एक धर्मसभा के आयोजन का दायित्व स्वीकार किया !

वर्धा के धर्मप्रेमियों को ग्रंथ भेंट करते हुए श्री. सुनील घनवट

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *