रांची : रांची में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है । इस मामले में पहले एक युवक ने पलामू की युवती को अपना गलत नाम बताकर उससे मंदिर में विवाह किया । फिर धर्म परिवर्तन कर उससे निकाह किया । अंत में युवक ने तीन बार तलाक-तलाक बोल कर युवती को छोड दिया और बच्चों को साथ लेकर दूसरी महिला के साथ चला गया । मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को तब मिली, जब शनिवार को महिला कोतवाली थाना पहुंची और इस बात की जानकारी कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल को दी । कोतवाली थाना प्रभारी ने पीडित महिला को महिला थाना भेज दिया । महिला ने मामले की लिखित शिकायत महिला थाने में की है ।
फोन के माध्यम से हुर्इ थी दोस्ती
पीडित महिला ने बताया कि, वह मूल रूप से पांकी की रहनेवाली है । उसे वर्ष २०११ में पलामू निवासी आरिफ हुसैन उर्फ छोटू ने एक दिन फोन किया । फोन पर बात करने के दौरान दोनों के बीच दोस्ती बढ गयी । बाद में दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे । तब युवक ने अपना नाम युवती को छोटू सिंह बताया था । इसके बाद एक दिन युवक उसे घुमाने ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया । इस घटना से पहले युवती के पिता का देहांत हो चुका था । इसलिए लोक-लज्जा के कारण उसने किसी को घटना की जानकारी नहीं दी । जब युवती ने छोटू सिंह पर विवाह के लिए दबाव डाला, तब उसने युवती से कमडे के शिव मंदिर में विवाह किया और युवती के साथ रांची में रहने लगा । विवाह के बाद युवती को पता चला कि छोटू पहले से विवाहित है । उसकी पत्नी अपने मायके में दो बच्चों के साथ रहती है । युवती को यह भी पता चला कि छोटू सिंह का असली नाम आरिफ हुसैन है़ जब युवती ने इस मामले में छोटू से पूछताछ की, तब वह उसके साथ मारपीट करने लगा । फिर युवती का धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ दोबारा निकाह किया ।
गोमांस खिलाया, मारपीट की
पीडित महिला के अनुसार आरिफ से उसके तीन बच्चे हैं । एक दिन आरिफ ने सभी को एक पार्टी में ले जाकर गोमांस खिलवाया और विरोध करने पर मारपीट की । इसके बाद तीन बार तलाक-तलाक बोल कर छोड दिया । छह महीने पूर्व महिला को इस बात की जानकारी मिली कि उसके पति का संबंध रातू निवासी एक और महिला के साथ है । जिससे आरिफ ने निकाह कर लिया है । महिला के अनुसार कुछ दिन पूर्व उसने अपने पति को दूसरी महिला के साथ अलबर्ट एक्का चौक के पास देखा था । तब उसने अपने पति के साथ झगडा भी किया था । इसके बाद कोतवाली पुलिस उसे थाने ले गयी थी । परंतु तब उसने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को नहीं दी थी । महिला थानेदार दीपिका प्रसाद ने बताया बताया कि मामले की शिकायत मिली है । मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी ।
स्त्रोत : प्रभात खबर
लव-जिहादीयों से बचने हेतु महिला धर्मशिक्षा लें तथा लव-जिहाद के विषय में समाज में जागृती करें । हिन्दू जनजागृति समितीद्वारा लव-जिहाद के विषय में जानकारी उपलब्ध है । इसे अवश्य पढें एवं अपने मित्र-परिवार को भी शेअर करें : https://www.hindujagruti.org/hindi/hindu-issues/love-jihad
हिन्दू जनजागृती समिति की आेर से धर्म परिवर्तन तथा लव जिहाद के विषय में जागृति करने हेतु कुछ ग्रंथ प्रकाशित किए गए है । आप स्वयं इन्हें खरीद सकते है तथा अन्यों को भी यह ग्रंथ पढने हेतु बता सकते है ।