Menu Close

मामुली वजह को लेकर पूजा जा रही महिलाओं से धर्मांधों ने की अभद्रता, विरोध करने पर की मारपीट

सवाई माधोपुर : शहर स्थित मनिहारी मोहल्ले में शुक्रवार शाम लगभग पांच बजे चाक-बासन पूजने जा रही महिलाओं व कुछ युवकों के बीच डीजे बंद करने की बात को लेकर कहासुनी हुर्इ । कुछ ही समय में यह कहासुनी मारपीट में बदल गई । इसके बाद में शहर के विभिन्न समाज के लोगो ने महिलाओं को मारपीट करनेवाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया । बाद में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध परस्पर मारपीट के मामले दर्ज कराएं ।

क्या है मामला ?

पुलिस के अनुसार, रेगर निवासी पीडि़त महिला निर्मला रैगर ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि, शुक्रवार को शाम लगभग ५ बजे मूलंचद रैगर की लडकी के विवाह में रैगर मौहल्ले से कुम्हार मोहल्ले में औरतें चाक पूजन करने जा रही थी । तभी महिलाओं के नाचगाने के दौरान रास्ते में १०-१५ धर्मांधों का समूह आया और युवतियों तथा महिलाओं से अभद्रता करने लगा ।

महिलाओं द्वारा इसका विरोध करने पर धर्मांधों ने उनसे मारपीट कर उन्हे अपमानित किया । महिलाओं को धारदार हथियार दिखाकर थाने में रिपोर्ट नहीं कराने की धमकी भी दी । इस दौरान कांता देवी रैगर, निर्मला देवी व जयसिंह घायल हो गए । जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।

दूसरे पक्ष के जाकिर हुसैन ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि शाम को पांच बजे महिलाएं डीजे की तेज आवाज बजाकर चाक पूज करने जा रही थी । इस दौरान उसके बेट ने उनसे मस्जिद में नमाज अदा होने का हवाला देकर डीजे बंद करने के लिए कहा । इस पर उसके साथ मारपीट की । बाद में आरोपियों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ छेडछाड कर मारपीट की ।

दोनों पक्षों के लोगों ने किया प्रदर्शन

घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग कोतवाली थाने पहुंचे । वहां उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया । इस मामले में पुलिस ने आफताब खान को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है ।

स्त्रोत : पत्रिका

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *