Menu Close

प्यार भरी बातों में फंसाकर घरवालों से मिलवाने के बहाने ‘सलमान’ लडकी को अपने साथ घर ले आया फिर . . .

राजधानी देहली में १० वीं क्लास में पढने वाली एक १६ साल की लडकी के साथ सामुहिक बलात्कार का मामला सामने आया है । एक युवक ने लडकी को प्यार भरी बातों में फंसा कर उसके सामने विवाह का प्रस्ताव रखा । जिसके बाद घरवालों से मिलवाने के बहाने उसे अपने साथ घर ले आया । यमुना विहार के जिस फ्लैट पर युवक लडकी को लेकर आया था, वहां उसके तीन दोस्त पहले से ही मौजूद थे । लडकी जबतक कुछ समझ पाती चारों ने मिलकर उसे बंधक बना लिया ।

यह भी पढें : ‘‘लव जिहाद’’ के साजिश का शिकार हुई मुंबई हार्इकोर्ट की वकिल

लडकी को दो दिनों तक बंधक बनाकर चार युवकों ने सामुहिक बलात्कार किया । लडकी ने जब इसका विरोध किया तो युवकों ने उसके साथ मार-पीट करनी शुरू कर दी, इतना ही नहीं लडकी के प्राइवेट पार्ट पर भी चोट पहुंचाई । इसके बाद मंगलवार देर रात युवकों ने लडकी को नत्थूपुरा चौक पर फेंक दिया । जब लडकी घर पहुंची तो परिवारवालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी । पुलिस ने मामले की जांच करते हुए गुरुवार को दो आरोपियों को धर दबोचा । पुलिस ने सलमान उर्फ सोनू (२१) और इमरान (२२) को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं बाकी के बचे हुए उनके दो अन्य साथियों की पुलिस अभी भी तलाश कर रही है ।

यह भी पढें : आरिफ हुसैन ने नाम बदलकर पहले किया विवाह, फिर धर्म बदल किया निकाह, अंत में तीन तलाक बोलकर छोड दिया

ज्योति नगर पुलिस ने पीडिता लडकी के बयान सुनने के बाद मेडिकल जांच कराई, जिसमें सामुहिक बलात्कार की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया । पुलिस ने आरोपियों पर सामुहिक बलात्कार और पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है । बता दें कि लडकी सलमान उर्फ सोनू को पिछले दो महीनों से एक दोस्त के रूप में जानती थी ।

सलमान ने लडकी से अपनी पहचान छिपाते हुए सोनू नाम बताया और १८ फरवरी को स्कूल से अपने घर ले गया । घर पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया, जिसके बाद सलमान के दोस्तों भी दूसरे कमरे से बाहर निकल आए और फिर चारों ने मिलकर दो दिनों तक लडकी का सामुहिक बलात्कार किया । पुलिस बचे हुए दो आरोपियों को भी जल्द से जल्द पकडकने की कोशिश में जुटी हुई है ।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *