Menu Close

सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजीद्वारा मध्य प्रदेश के हिंदुत्वनिष्ठ संघटन और धर्माभिमानियों का मार्गदर्शन

ढाबा (जिला मंदसौर) में हिन्दुत्वनिष्ठों का मार्गदर्शन करने हुए (१) सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी

इंदौर : हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए हिन्दुत्वनिष्ठ संघटन क्रियाशील बनें, साथ ही उनमें परस्पर समन्वय हो; इस लिए हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने ५ से १३ फरवरी की अवधि में मध्य प्रदेश के इंदौर, धार, रतलाम एवं मंदसौर जिलों में हिन्दुत्वनिष्ठ संघटन एवं धर्माभिमानियों से संपर्क किया । इस अवसर पर समिति के मध्य प्रदेश समन्वयक श्री. योगेश व्हनमारे एवं श्री. आनंद जाखोटिया उपस्थित थे ।

इंदौर में आर्य समाज के पदाधिकारियों के साथ बातचीत

सद्गुरु (डॉ.) पिंगळेजी ने इंदौर के आर्य समाज के प्रमुख श्री. दक्षदेव गौड एवं विचारक डॉ. अखिलेशचंद्र शर्मा से भेंट की । इस बैठक में युवकों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन करना सुनिश्‍चित किया गया ।

हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ताओं से भेंट

सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने इंदौर के अधिवक्ता श्री. नीलेश चौधरी एवं अधिवक्ता श्री. देवेंद्र पेंडसे से भेंट की । अधिवक्ता श्री. चौधरी ने इस धर्मकार्य में अन्य अधिवक्ताओं को जोडने के लिए प्रयास करने का आश्‍वासन दिया ।

धार में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों की बैठक में मार्गदर्शन

धार में सद्गुरु (डॉ.) पिंगळेजी ने अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों की बैठक में ‘हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया । इस अवसर पर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष श्री. जितेंद्रसिंह ठाकुर उपस्थित थे ।

मंदसौर

मंदसौर के सुप्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में सद्गुरु (डॉ.) पिंगळेजी ने ‘धर्मरक्षा एवं हिन्दू राष्ट्र’ इस विषय पर श्रीराम युवा सेना के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया ।

मंदसौर जिले के गरोठ में श्री. रामदयालजी आर्य के साथ बातचीत

मंदसौर जिले के गरोठ में सद्गुरु (डॉ.) पिंगळेजी ने यहां के प्रतिष्ठित एवं हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. रामदयालजी शर्मा से भेंट कर उनके साथ धर्मरक्षा कार्य में आनेवाली समस्याएं, साधना, अध्यात्म आदि विषयोंपर बातचीत की । उन्होनें ढाबा के बंजारा समाज के युवकों का साधना, धर्मशिक्षा, संघटन आदि विषयोंपर मार्गदर्शन किया । २५ युवकों ने इस मार्गदर्शन का लाभ उठाया ।

श्यामगढ में युवकों का मार्गदर्शन

सद्गुरु (डॉ.) पिंगळेजी ने श्यामगढ के श्री हनुमान मंदिर में ‘धर्माचरण का महत्त्व एवं साधना’ इस विषय पर युवकों का मार्गदर्शन किया । श्री. राजवीर परमार ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया ।

रतलाम में हिन्दुत्वनिष्ठ, अधिवक्ता एवं छात्रों से भेंट

हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ताओं से भेंट : रतलाम में सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने अधिवक्ता श्री. आशीष खंडेलवाल एवं अधिवक्ता श्री. योगेश शर्मा से भेंट की । इस समय इन दोनों अधिवक्ताओं ने हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य में सहयोग की सिद्धता दर्शाई । अधिवक्ता श्री. शर्मा ने अपने क्षेत्र के मंदिरों में धर्मशिक्षा फलक लगाने की सिद्धता दर्शाई !

महापौर श्रीमती (डॉ.) सुनीता यार्दे से भेंट : सद्गुरु (डॉ.) पिंगळेजी ने रतलाम की महापौर डॉ. सुनीता यार्दे एवं उनके पति श्री. यार्दे से सदिच्छा भेंट की । इस अवसर पर उनको धर्म की दयनीय स्थिति में परिवर्तन लाने हेतु हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई ।

आयुर्वेदिक महाविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत : सद्गुरु (डॉ.) पिंगळेजी ने रतलाम के आयुर्वेदिक महाविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत की । इस बातचीत के समय २० छात्र उपस्थित थे । श्री. दीपकसिंह ठाकुर ने इस बातचीत का आयोजन किया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के संकेतस्थल के पाठक श्री. हरिष खंडेलवाल ने उनके एक परिचित के साथ बैठक का आयोजन किया ।

अखिल भारतीय हिन्दू महासभा एवं शिवसेना गोरक्षण न्यास के पदाधिकारियों के साथ बैठक : रतलाम में सद्गुरु (डॉ.) पिंगळेजी ने अखिल भारतीय हिन्दू महासभा एवं शिवसेना गोरक्षण न्यास इन संघटनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की । इस बैठक में धर्मरक्षा हेतु करने आवश्यक विविध प्रयासों के संदर्भ में बातचीत की गई ।

हिन्दू जनजागृति समिति से जुडने हेतु यहां Click करें : HinduJagruti.org/join

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *