पलक्कड (केरल) : केरल के पलक्कड जिले के अट्टाप्पदी में २७ वर्षीय आदिवासी युवक मधु की भीड द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने के संबंध में केरल पुलिस ने शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया । जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से एक का नाम के. हुसैन आैर दूसरे का नाम पी.पी. अब्दुल करीम है । हुसैन उस दुकान का मालिक है, जहां से मधु पर खाने का सामान चुराने का आरोप है ।
२७ वर्षीय मधु की मौत भीड द्वारा बुरी तरह पीटे जाने के बाद पुलिस वाहन में हो गई थी । आरोप था कि उसने अगाली नगर में कुछ दुकानों से खाद्य वस्तुओं की चोरी की थी । भीड मधु को बांधकर पास के जंगलों में ले गई । उसे पीटने के दौरान लोगों ने सेल्फियां ली । दो से ढाई घंटे के बाद तकरीबन ६ बजे मधु को पुलिस के हवाले किया गया ।
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट कि अनुसार, इस हत्या के संबंध में अब तक १० लोगों को हिरासत में लिया गया है । एसपी प्रथीश कुमार ने बताया, ‘८ संदिग्धों की पहचान हो चुकी है । इस संबंध में और भी लोगों को हिरासत में लिया जाएगा । जिन लोगों ने मधु के साथ मारपीट की, सेल्फी ली और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया उनके विरुध्द केस दर्ज किए जा रहे हैं ।’
हिरासत में लिए गए लोगों में से एक की पहचान स्थानीय युवक उबैद के रूप में हुई है जिसे घायल मधु और पीछे खडे एक अन्य व्यक्ति के साथ सेल्फी लेते देखा गया था । फोटो में मधु के हाथ बंधे हुए हैं । उबैद के संबंध स्थानीय विधायक एन. शमसुद्दीन से जोडे जा रहे हैं । आरोपों को हवा तब मिली जब इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता शमसुद्दीन के चुनाव प्रचार में उबैद के शामिल होने की एक तस्वीर सामने आई । हालांकि शमसुद्दीन ने आरोपी के साथ किसी भी प्रकार का संबंध होने से इनकार किया है ।
एक फेसबुक पोस्ट में मुख्यमंत्री पी. विजयन ने घटना की निंदा करते हुए लिखा है, ‘यह घोर निंदनीय है । राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करेगी । इस संबंध में राज्य पुलिस के आला अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं ।’
मलयालम मीडिया ने पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के हवाले से बताया है कि मधु ने पुलिस के हवाले करनेवाले लोगों द्वारा उसके साथ किए गए अमानवीय व्यवहार के बारे में भी बताया था । उसने पुलिस को बताया कि से भीड द्वारा उसे लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा गया और गालियां भी दी गईं ।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मधु का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था । पुलिस मामले में १५ लोगों की संलिप्तता मानती है । अन्य आरोपियों की तलाश जारी है ।
स्त्रोत : द वायर