Menu Close

परतूर (जिला जालना, महाराष्ट्र) में शिवजयंती की शोभायात्रा पर धर्मांधोंद्वारा पथराव और आगजनी

चौक का नामकरण कर वहांपर हरे ध्वज लगाने और दंगें कराने के लिए क्या परतूर पाकिस्तान में है ? हिन्दुओं की शांति से चल रही शोभायात्राओं पर निरंतर आक्रमण करनेवाले धर्मांधों को कठोर से कठोर दंड मिलने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे राज्यकर्ता की आवश्यकता है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात

(प्रतिकात्मक)

जालना : जालना जिले के परतूर में शांति से चल रही शिवजयंती की शोभायात्रा पर धर्मांधों ने पथराव कर आगजनी की ! इसमें १० से १२ लोग घायल हुए । छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभायात्रा यहां के दशमले चौक में आने के उपरांत चौकपर स्थित हरे ध्वज को धक्का लगने का कारण आगे कर धर्मांधों ने डेढ घंटे तक ऊधम मचाया ! इस समय पुलिसकर्मियों की तैनाती भी अत्यल्प होने से पुलिसकर्मियों को भागदौड करनी पडी । (धर्मांधोंद्वारा कराए जानेवाले दंगों को रोकने में विफल पुलिसकर्मी जिहादी आतंकियों के आक्रमण से देश की रक्षा क्या ख़ाक करेंगे ? इससे पुलिसकर्मियों को किस प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता होगा, यह ध्यान में आता है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

धर्मांधों ने हिन्दुओं की दुकानों को लक्ष्य बनाकर पथराव किया । पथराव के पश्‍चात उन्होंने दोपहिया वाहन, ४ ऑटो, पान का ठेला, मंडप की दुकानसहित पुलिस थाने के सामने के एक उपाहारगृह को भी जला दिया । (ये धर्मांध जब पुलिस थाने के सामने स्थित उपाहारगृह जला रहे थे, तब पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे ? धर्मांध पुलिस थाने के सामने का उपाहारगृह जलाने का साहस दिखाते हैं, इससे उनको पुलिस प्रशासन से कोई भय नहीं लगता, यही सिद्ध होता है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

हमारे राजनेता मुसलमानों के तुष्टीकरण के दुष्परिणामों को अब तो जान लेंगे, क्या ?

यहां की नगरपरिषद ने जिस चौक पर धर्मांधों ने ऊधम मचाया, उस चौक का नामकरण उन्हींके तुष्टिकरण हेतु ‘मंगलशहा चौक’ ऐसा किया था ! इसी कारण इस चौक पर बडी संख्या में हरे ध्वज लगाए गए थे !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *