त्रेतायुग में रामभक्त वानर सेना ने पानी पर सेतु बनवाया था ! कलियुग के रामभक्त मानव कम से कम भुमि पर राममंदिर बनाए ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
नई देहली : अयोध्या मुद्देपर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि हम विवादित जमीन पर बाबरी मस्जिद का दावा कभी नहीं छोडेंगे । ओवैसी ने देहली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, ‘हमारी मस्जिद थी, है, रहेगी और इंशाल्लाह उच्चतम न्यायालय का निर्णय हमारे पक्ष में आने के बाद यह एक बार फिर से उसी जगह पर बनेगी ।’ ओवैसी ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि उच्चतम न्यायालय का निर्णय आस्था के आधार पर नहीं बल्कि सबूतों के आधार पर होगा ।’
हैदराबाद के सांसद ने कहा कि शीर्ष न्यायालय का निर्णय धार्मिक विश्वास की बजाय सबूतों पर आधारित होगा । यही नहीं उन्होंने विवादित स्थल पर बाबरी मस्जिद के निर्माण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता भी जताई । एआईएमआईएम के अध्यक्ष ने कहा कि अयोध्या के विवादित स्थल पर मुस्लिम अपनी मस्जिद के दावे को कभी नहीं छोडेंगे । ओवैसी ने कहा, ‘वे लोग जो हमें डरा रहे हैं और हमारी शरीयत के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं, वे हमें दावा छोड़ने को कह रहे हैं । मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि हम अपनी मस्जिद कभी नहीं छोडेंगे ।’
उन्होंने कहा, ‘हम हिन्दू-मुस्लिम भाई के सिद्धांत पर विश्वास करते हैं, परंतु इसने कभी हमारी मदद नहीं की । देश अब हिंदुत्व की ओर बढ रहा है । हमारे साथ देश में दूसरी श्रेणी के नागरिक जैसा बर्ताव किया जा रहा है ।’
स्त्राेत : नवभारत टाइम्स