सोलापुर में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ !
सोलापुर : शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने हाल ही में बयान दिया था कि, देश में मदरसों में शिक्षा लेनेवाले छात्र आतंकी कृत्यों में अग्रसर हैं ! हम इसी बात को हिन्दू जनजागृति समिति के माध्यम से विगत कई वर्षों से बता रहे हैं !
मदरसों को दिया जानेवाला सरकारी अनुदान बंद कर उनके न्यासियों की पार्श्वभूमि की जांच की जाए । यहां के भाजपा के पूर्व पार्षद एवं हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. बापू ढगे ने यह मांग की । २१ फरवरी को यहां के जिला परिषद के प्रवेशद्वार पर किए गए राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन को संबोधित करते हुए वे ऐसा बोल रहे थे ।
यह भी पढें : मदरसों से डॉक्टर, इंजीनियर नहीं, अपितु आतंकवादी निकलते हैं – वसीम रिजवी
श्री. ढगे ने आगे कहा, ‘‘मदरसों से देशद्रोही कारवाईयां होती है । वहां शिक्षा क्षेत्र के अधिनियमों का पालन नहीं किया जाता । वहां वन्दे मातरम् अथवा राष्ट्रगीत का अनादर ही किया जाता है ! भविष्य में इस देश में भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से हिन्दू राष्ट्र की स्थापना तो होने ही वाली है !’’
प्रशासन निर्णायक कदम उठाकर चंदन गुप्ता के हत्यारों के विरोध में कार्रवाई करे ! – श्री. अभिय कुलथे, गोरक्षक
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या की गई; परंतु ऐसे आक्रमणों के कारण हिन्दू भयभीत नहीं होंगे ! प्रशासन निर्णायक कदम उठाकर चंदन गुप्ता के हत्यारों के विरोध में कार्रवाई करे । इसके साथ ही भारत में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाने पर आक्रमण करनेवाले पाकिस्तानी हैं अथवा आतंकी हैं, इसका सरकार अन्वेषण करे !
क्या, देश की रक्षा करते समय देशद्रोहियों के विरोध में कार्रवाई नहीं करनी चाहिए ? – अधिवक्ता श्री. नीलेश सांगोलकर, हिन्दू विधिज्ञ परिषद
अल्पसंख्यकों को कानून का सुरक्षा कवच मिलता है; परंतु हिन्दुओं को कानून का डंडा दिखाकर उनके विरोध में कार्रवाई की जाती है ! कश्मीर में सेनाद्वारा आत्मरक्षा के चलते की गई कार्रवाई के समय पथराव करनेवाले २ देशद्रोही मारे गए; इसलिए सेना के विरोध में अपराध प्रविष्ट किए गए । क्या, देश की रक्षा करते समय देशद्रोहियों के विरोध में कार्रवाई नहीं करनी चाहिए, तो और क्या करना सरकार को अपेक्षित है ?
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन बुणगे एवं सनातन संस्था की श्रीमती अनिता बुणगे ने भी अपने मनोगत व्यक्त किए ।
उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठ : सर्वश्री शिवशंकर अजनाळकर, विठ्ठल नोरा, सागर अतनुरे, अक्षय अंजीखाने, तिरुमल श्रीराम, सिद्धराम पुजारी, किशोर रायचुरकर, विजय गोरकल, शिवकुमार पुजारी, राजेश पांचाळ, श्रीराम सेना के सिद्धराम नंदर्गी सहित बडी संख्या में हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे ।
क्षणचित्र : आंदोलन के पश्चात हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. प्रमोद सलगर (सर), श्री. मुरलीकृष्ण गुडेल, गोरक्षक श्री. अभय कुलथे एवं समिति के श्री. विनोद रसाळ ने निवासी उपजिलाधिकारी श्री. संजय तेली को आंदोलन में रखी गई मांगों का ज्ञापन प्रस्तुत किया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात