Menu Close

दक्षिण अफ्रीका में आयएस से जुडी भारतवंशी महिला और साझेदार गिरफ्तार

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में आतंकी संघटन आयएस से कथित तौर पर जुडे भारतीय मूल की महिला और उसके साझेदार को गिरफ्तार किया गया है । उन दोनों पर ब्रिटिश दंपती के अपहरण का आरोप है ।

दक्षिण अफ्रीकी विशेष पुलिस हॉक्स के अनुसार, १२ फरवरी को क्वाजुलु-नेटाल के व्रिहीड में बिवेन डैम के नजदीक छुट्टी मना रहे दंपती का अपहरण किया गया । इस मामले में गिरफ्तार फातिमा पटेल (२७) और सैफीदीन असलम डेल वेक्शियो (३८) पर लूटपाट और चोरी के आरोप भी लगाए गए हैं । अपहृत दंपती के क्रेडिट कार्ड से उन्होंने ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सामान खरीदे ।

अपहरण किया गया ब्रिटिश कपल

ये सामान सुदूर इलाके से बरामद किए गए जहां आयएस का झंडा लगा था । उन पर आयएस का झंडा लगाने का आरोप भी दर्ज किया गया है । हॉक्स के प्रवक्ता ने बताया कि फातिमा और उसके साझेदार की सर्विलांस के दौरान उनके ब्रिटिश दंपती से जुडे होने की जानकारी मिली । पुलिस ने मामला संवेदनशील होने के चलते ज्यादा जानकारी नहीं दी । अपहृत दंपती की तलाश का काम जारी है । इस घटना के बाद ब्रिटेन सरकार ने विदेशी नागरिकों पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए अपने नागरिकों को दक्षिण अफ्रीका यात्रा को लेकर परामर्श जारी किया है ।

ऐसे जुडे हैं आयएस से तार

डेल वेक्शियो पर आतंकवाद से जुड़ा मामला भी चल रहा है । उस पर आयएस की मददवाले आतंकी वेबसाइट से जुडे होने और आतंकियों को सिम कार्ड आपूर्ति करने के आरोप हैं । फातिमा और उसके भाई इब्राहिम पटेल को २०१६ में आजादविले स्थित उनके घर पर छापे के बाद गिरफ्तार किया गया था । इस दौरान पुलिस ने ब्रैंडन-ली और टोनी-ली जुड़वां भाइयों को भी गिफ्तार किया था । ली भाइयों पर आयएस के इशारे पर आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप है । इसके अलावा पटेल भाई-बहनों पर बिना लाइसेंस हथियार और विस्फोटक रखने का आरोप है । इस मामले में दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया ।

स्त्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *