संभाजीनगर एवं श्रीरामपुर (नगर) में शिवजयंति के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग
संभाजीनगर : शिवजयंतिनिमित्त घोगरगांव में आयोजित कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति की कु. प्रतीक्षा कोरगांवकर ने मार्गदर्शन किया। अपने मार्गदर्शन में उन्होंने ऐसा प्रतिपादित किया कि, ‘मातृशक्ति का पूजन करनेवाले छत्रपति शिवराय के देश मे आज भारतमाता, गोमाता साथ ही घर में रहनेवाली माताएं असुरक्षित हैं। इस परिस्थिति में परिवर्तन लाने हेतु हर व्यक्ति ने शिवचरित्र से प्रेरणा लेकर संघटित रूप से प्रयास करने की आवश्यकता है !’
कु. प्रतीक्षा कोरगांवकर ने टाकळीभान एवं संभाजीनगर के शिवराई में आयोजित व्याख्यान में भी शिवभक्तों को मार्गदर्शन किया।
क्षणिकाएं
१. शिवराई के ‘शंभूराजे ग्रुप’ ने पहली ही बार व्याख्यान का कार्यक्रम आयोजित किया था। उन्होंने ‘डीजे’ की अपेक्षा ढोल-ताशों की गूंज में छत्रपति शिवराय के प्रतिमा की शोभायात्रा आयोजित की !
२. घोगरगांव के छोटे बच्चे पारंपारिक वेश परिधान कर उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात