‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत ‘सामाजिक दुष्प्रवृत्ति निर्मूलन अभियान’
वर्धा : आजकल धर्मादाय अस्पतालो में निर्धन रुग्णों के लिए अनेक योजनाएं हैं; परंतु ये चिकित्सालय इन योजनाओं का उचित क्रियान्वयन नहीं करते !
अतः निर्धन रुग्णों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिलता ! यह निर्धन रुग्णों के साथ किया जानेवाला अन्याय है। शासन इन धर्मादाय चिकित्सालयों से निर्धन एवं दुर्बल घटकों को दी जानेवाली चिकित्सा की गुणवत्ता, चिकित्सा के समय आनेवाली समस्याएं, रुग्णों से लिया जानेवाला चिकित्सा शुल्क, औषधियों का मूल्य एवं इस योजना के लाभकारी रुग्णों के लिए चिकित्सालय में बिस्तर आरक्षित रखे जाते हैं अथवा नहीं, इसकी जांच कर इन बातोंपर नियंत्रण करने हेतु डॉ. तात्यासाहेब लहाने की अध्यक्षता में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक समिति का गठन किया; परंतु इस समिति ने अभीतक शासन को अपना ब्यौरा नहीं दिया है। तो ऐसी समिति किस काम की ?, ऐसा प्रश्न उपस्थित करते हुए इस समिति को निरस्त किया जाए !
इस मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता श्री. पद्माकर नानोटे एवं श्री. अतुल शेंडे, वर्धा गोरक्षक समिति के सदस्य श्री. पवन गोहत्रे इन्होंने यहां के जिलाधिकारी कार्यालय में, साथ ही तहसिलदार श्री. निवृत्ती उईके, जिला शल्यचिकित्सक डॉ. पुरषोत्तम मडावी एवं चंद्रपुर जिले के अप्पर जिलाधिकारी श्री. सचिन कलंत्रे को ज्ञापन प्रस्तुत किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात