Menu Close

ISIS से जुड़ने के लिए प्रिंसिपल ने उकसाया : जिहादीयोंका खुलासा

मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष चतुर्थी, कलियुग वर्ष ५११६

मुंबई : आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक ऐंड सीरिया (आईएसआईएस) में कथित तौर जुड़े ४ भारतीय नौजवानों के मामले में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) एक तकीनकी संस्थान के प्रमुख से पूछताछ करेगा। महाराष्ट्र एटीएस से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के प्रति नौजवानों में चरमपंथी भावनाएं पैदा करने में कथित भूमिका के लिए एक संस्थान का नाम सामने आया है।

यह तकीनकी संस्थान रायगड जिले में स्थित है, जिसके प्रमुख से पूछताछ की जाएगी। यह पूछताछ एक या दो दिन में हो सकती है। उक्त अधिकारी के मुताबिक, इससे पहले पनवेल के एक तकनीकी संस्थान के प्रधानाचार्य से पूछताछ की जा चुकी है। यह पूछताछ उस वक्त हुई थी जब ऐसा संदेह हुआ था कि उन्होंने कल्याण से गायब होकर संभवत: आईएसआईएस में शामिल हुए ४ नौजवानों में चरमपंथी भावनाएं पैदा करने का काम किया ।

और भी नौजवानों को भड़काने का शक

अधिकारी की मानें तो संस्थान ने अन्य नौजवानों को भी आईएसआईएस में जाने के लिए प्रति प्रेरित किया होगा। उन्होंने कहा, ‘संस्थान के कुछ शिक्षकों से भी पहले पूछताछ की जा चुकी है।’ इसके बाद अब एटीएस ने प्रधानाचार्य को तलब किया है, जो एक-दो दिन में जांच अधिकारियों के सामने पेश हो सकते हैं। गौरतलब है कि मई में कल्याण कस्बे के रहने वाले ४ नौजवान, जिनके नाम आरिफ मजीद, शाहीन टंकी, फहद शेख और अमन हैं, पश्चिम एशिया के पवित्र स्थलों की यात्रा के लिए गए थे। बाद में वे लोग वहां से गायब हो गए, जिसकी सूचना इन नौजवानों के परिजनों ने पुलिस स्टेशनों में दर्ज कराई थीं। माना जा रहा है कि वे नौजवान आईएसआईएस में शामिल हो गए हैं। इनमें से एक मजीद नामक नौजवान के २६ अगस्त को हुई बमबारी में मारे जाने की जानकारी है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *