Menu Close

देशविरोधी नारेबाजी करनेवालों के विरोध में कठोर कार्रवाई करने हेतु एक नया कानून बनाए ! – हिन्दुत्वनिष्ठ संघटनों की मांग

भुसावळ (जिला जळगाव) में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ !

आंदोलन में सम्मिलित धर्माभिमानी हिन्दू

जळगाव (महाराष्ट्र) : कश्मीर में कार्यरत सैनिकों के विरोध में प्रविष्ट किए गए अपराध वापस लिए जाए, मदरसों को दिए जानेवाले सरकारी अनुदान की जांच हों एवं कासगंज में तिरंगा यात्रा पर हुए आक्रमण में हुई चंदन गुप्ता की हत्या का निषेध करने हेतु २५ फरवरी को भुसावळ के श्री अष्टभुजा माता मंदिर के सामने राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया ।

इस अवसर पर कुर्‍हे गांव के ग्रामपंचायत सदस्य श्री. नारायण कोळी, शिवसेना के विभागप्रमुख श्री. उमाकांत शर्मा, शिवप्रतिष्ठान के श्री. रितेश जैन, क्षत्रिय महासभा के श्री. प्रशांतसिंह ठाकुर, पाडळसा एवं भुसावळ के धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।

श्री. रितेश जैन, श्री. उमाकांत शर्मा एवं श्री. मनोज चौधरी ने भी अपने विचार इस समय प्रस्तुत किये ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *