भुसावळ (जिला जळगाव) में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ !
जळगाव (महाराष्ट्र) : कश्मीर में कार्यरत सैनिकों के विरोध में प्रविष्ट किए गए अपराध वापस लिए जाए, मदरसों को दिए जानेवाले सरकारी अनुदान की जांच हों एवं कासगंज में तिरंगा यात्रा पर हुए आक्रमण में हुई चंदन गुप्ता की हत्या का निषेध करने हेतु २५ फरवरी को भुसावळ के श्री अष्टभुजा माता मंदिर के सामने राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया ।
इस अवसर पर कुर्हे गांव के ग्रामपंचायत सदस्य श्री. नारायण कोळी, शिवसेना के विभागप्रमुख श्री. उमाकांत शर्मा, शिवप्रतिष्ठान के श्री. रितेश जैन, क्षत्रिय महासभा के श्री. प्रशांतसिंह ठाकुर, पाडळसा एवं भुसावळ के धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।
श्री. रितेश जैन, श्री. उमाकांत शर्मा एवं श्री. मनोज चौधरी ने भी अपने विचार इस समय प्रस्तुत किये ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात