वणी में आयोजित राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में मांग
वणी (यवतमाळ, महाराष्ट्र) : जम्मू-कश्मीर में कार्यरत भारतीय सैनिकों के विरोध में प्रविष्ट अपराध वापस लेकर वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए, मदरसों को मिलनेवाले सरकारी अनुदान को बंद किया जाए, संदेहजनक मदरसों को तुरंत बंद किया जाए, कासगंज की तिरंगा यात्रा पर आक्रमण करनेवालों के विरोध में देशद्रोह का अपराध प्रविष्ट कर उनके विरोध में कार्रवाई की जाए, इन मांगों को लेकर २३ फरवरी को यहां के तहसिल चौक पर राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया।
इस अवसर पर श्री. लहू खामणकर ने कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू करना आवश्यक होने का प्रतिपादित किया। इस समय चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में २२५ लोगों ने प्रशासन को भेजे जानेवाले ज्ञापन पर अपने हस्ताक्षर किए। वहां से आने-जानेवाले अनेक नागरिकों ने इस अभियान का अच्छा प्रतिसाद दिया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात