Menu Close

कनाडाई पीएम ने ट्वीट के जरिए दी होली की शुभकामनाएं

भारत व कनाडा के बीच बढती खटास को कनाडाई प्रधानमंत्री ने दूर करने पहल की है ! सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की भारतीय यात्रा पर काफी बहस हुई थी । उसी सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए कनाडाई प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के संबंधों को एक बार फिर मजबूती देते हुए होली की शुभकामना दी है । प्रधानमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से अपना शुभ संदेश शेयर किया है ।

बता दें कि, जस्टिन ट्रुडो १७ फरवरी को भारत दौरे पर आए थे । ट्रूडो की यह यात्रा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई क्योंकि वो अपने परिवार के साथ भारत की यात्रा पर थे और उनके स्वागत को लेकर कनाडाई मीडिया ने जमकर आलोचना की । जस्टिन ट्रूडो ने अपनी यात्रा के दौरान खालिस्तानी नेता जसपाल अटवाल से मुलाकात की ।

दरअसल, ट्रूडो अपनी भारत यात्रा के दौरान मुंबई में खालिस्तानी नेता जसपाल अटवाल से मुलाकात कर भारतीय मीडिया के निशाने पर आ गए थे । वहीं कनाडाई प्रधानमंत्री ने भारत से रिश्ते सुधारने के लिए एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए पहल की है । उन्होंने ट्वीट कर कनाडा में रह रहे भारतीयों को होली की शुभकामनाएं दी हैं । उल्लेखनीय है कि ट्रूडो ने इससे पहले दीवाली पर भी ट्वीट के जरिए भारतीयों को दीवाली की शुभकामनाएं दी थीं ।

स्त्रोत : पंजाब केसरी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *