-
हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था, कमिन्स इंडिया एवं खडकवासला ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में सफल अभियान !
-
निरंतर १६वें वर्ष में भी अभियान शत प्रतिशत सफल !
पुणे : हिन्दू संस्कृति में निहित हर त्योहार, उत्सव और व्रत पर्यावरणपूरक एवं आध्यात्मिक उन्नति के लिए पोषक हैं; परंतु सर्वसामान्य लोगों को त्योहार-उत्सवों का धर्मशास्त्र ज्ञात न होने से इन उत्सवों में अपप्रकारों का आक्रमण हुआ है ऐसा दिखाई देता है ! धर्मशिक्षण के अभाव में त्योहार-उत्सव का शास्त्र ज्ञात न होने से इन त्योहार-उत्सवों का मूल उद्देश्य ही ध्वस्त हो रहा है ! धूलीवंदन एवं रंगपंचमी के दिन यहां के युवक रासायनिक रंग खेलकर खडकवासला जलाशय में स्नान के लिए जाते हैं। उससे होनेवाले पानी के प्रदूषण को रोकने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से विगत १६ वर्षों से ‘खडकवासला जलाशय रक्षा अभियान’ चलाया जा रहा है !
हिन्दू जनजागृति समिति, सनातन संस्था, कमिन्स इंडिया एवं खडकवासला ग्रामवासियों की ओर से जलसंवर्धन एवं संस्कृतिरक्षा के उद्देश्य से चलाया जानेवाला यह संयुक्त उपक्रम इस वर्ष भी शत प्रतिशत सफल हुआ ! इस उपक्रम के अंतर्गत खडकवासला जलाशय के पास मानवी शृंखला बनाकर लोगों का उद्बोधन किया गया। रंगों के कारण होनेवाला प्रदूषण, त्योहार-उत्सवों का मूल उद्देश्य एवं उनको मनाने की पद्धति के संदर्भ में कार्यकर्ताओं ने लोगों का उद्बोधन किया। इस उपक्रम के लिए सिंचन विभाग एवं पुलिस-प्रशासन से भी सहयोग प्राप्त हुआ।
धूलिवंदन के दिन की भांति रंगपंचमी (६ मार्च) को भी सुबह ९ से सायंकाल ७ बजेतक यह अभियान चलाया जानेवाला है ! इस अभियान में सम्मिलित होने के लिए ८९८३३३५५१७ इस क्रमांक पर संपर्क करने का आवाहन किया गया है !
१. जाधवर इन्स्टिट्यूट के संस्थापक एवं पुणे विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के अधिष्ठाता प्रा. सुधाकरराव जाधवर के हस्तों श्रीफल समर्पित कर एवं श्रीकृष्णजी की प्रतिमा का पूजन कर इस अभियान का प्रारंभ किया गया। इस अवसरपर ह.भ.प. अण्णा महाराज सांगळे, खडकवासला ग्रामपंचायत के सरपंच श्री. सौरभ मते, खडकवासला के पूर्व सरपंच श्री. विजय कोल्हे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. पराग गोखले, विश्व हिन्दू महासंघ के श्री. हेमेंद्र जोशी, वसुंधरा स्वच्छता अभियान के श्री. अनिल गायकवाडे, पंचायत समिति के पूर्व सदस्य श्री. दत्ता जोरकर, ग्रामपंचायत सदस्य श्री. अजय मते, श्री. आदित्य मते, श्रीमती स्हेनहल कुंभार आदि उपस्थित थे।
२. शिवसेना के नगर उपप्रमुख श्री. जयसिंग दांगट, अधिवक्ता श्री. अनिल विसाळ, शिवसह्याद्री प्रतिष्ठान की श्रीमती सुनीता खंडाळकर, जिला परिषद के पूर्व सदस्य श्री. विलास मते, गोर्हे बुद्रुक के पूर्व सरपंच श्री. सुशांत खिरीड, कमिन्स इंडिया के श्री. नितीन पोखरकर, श्री. संदीप क्षीरसागर आदि मान्यवर इस अभियान में सहभागी हुए थे।
३. श्री. पराग गोखले ने अभियान का आरंभ होने के पूर्व कमिन्स इंडिया के कर्मचारियों को इस अभियान का उद्देश्य, साथ ही धूलिवंदन एवं रंगपंचमी का आध्यात्मिक महत्त्व विशद किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात