हिन्दुआें, कोर्इ धर्मांध तुम्हे हाथ न लगा सकें, एेसी स्वयं की छवी निर्माण करें ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
गोंडा : होली के मौके पर उत्तर प्रदेश के गोंडा में दो समुदायों के बीच हिंसक झडप हो गई, जिसमें कई लोग बुरी तरह घायल हो गए । इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले । होली के खेलते समय में कुछ रंग समुदाय विशेष के लोगोंपर गिर गया, जिसके बाद हंगामा मच गया । झगडे में दर्जनों लोगों को चोटें आईं । उसकें बाद प्रशासन ने पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया ।
यह घटना गोंडा के कौडिया थाना के अंतर्गत रामापुर गांव की है, जहां तनाव के बाद पुलिस की टीमें तैनात की गई । पुलिस के अनुसार, कौडिया थाना के अंतर्गत रामापुर गांव में शुक्रवार सुबह लगभग ११ बजे होली खेलने की टीम अपनी बस्ती में नाचते-गाते घूम रहे थे । उसी रास्ते से अपने घर जा रहे गांव के दूसरे समुदाय के युवकों पर बच्चों ने रंग डाल दिया, जिस पर लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए यह बात घर जाकर बताई ।
जुलूस गांव में आगे बढी तो एक धार्मिक स्थल पर दूसरे समुदाय के लोगों ने ईंट और पत्थर होली के जूलूस पर बरसाए । इसमें रामबरन, धर्मराज और पवन कुमार सहित करीब 12 लोगों के सिर में चोट लगी । इस मारपीट की खबर पूरे गांव में फैल गई और लोग मौके पर जमा होने लगे । इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई । पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया, घायलों को अस्पताल में ले जाया गया ।
बवाल के बाद पुलिस ने हंगामा करने वाले १२ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है ।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स