बरेली के बहेडी थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है ! मुस्लिम समुदाय के एक लडके का प्रेम प्रसंग हिन्दू लडकी के साथ चल रहा था । लडकी के घरवाले लडके पर उसके अपहरण का आरोप लगा रहे हैं । इसको लेकर पूरे गांव में तनाव का माहौल है । शांती के लिए भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया है ।
लडकी के घरवाले इस लव जिहाद बता रहे हैं और उनका कहना है कि किसी भी हाल में उन्हें अपनी लडकी वापस चाहिए । इस घटना के बाद से ही दोनों समुदयों के लोग आपस में भीड गए और जमकर तोडफोड और आगजनी की । दोनों आेर से पथराव हुआ जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए ।
पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल बेज मामला दर्ज कर लिया है । गांव में बढ़ती हिंसा के बाद मौके पर एसपी ग्रामीण और सीओ कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे । फिलहाल गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया है ।
स्त्रोत : न्यूज 18
‘लव जिहाद एक भीषण वास्तव’ !
• ‘लव जिहाद’ रोकने के उपाय एवं हिन्दू समाज को आवाहन
• ‘लव जिहाद’ : हिन्दू युवतियों, स्त्रियों एवं अभिभावकों के लिए ध्यान में रखने योग्य सावधानियां
• ‘लव जिहाद’ : हिन्दू युवतियों, झूठे प्रेम की बलि चढकर आत्मघात न करो !
• ‘लव जिहाद’ का प्रसार तेजी से होने के कुछ कारण