Menu Close

मुंबई में शिवतीर्थ पर शिवप्रेमियोंद्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज को मानवंदना !

श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के नेतृत्व में ‘एक मुंबई-एक शिवज्योत’ !

मुंबई : हिन्दवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंति के उपलक्ष्य में फाल्गुन कृष्ण पक्ष तृतीया (४ मार्च २०१८) को शिवतीर्थ पर शिवप्रेमियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज को मानवंदना दी ! श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के नेतृत्व में ‘एक मुंबई-एक शिवज्योत’ ऐसी संघटित रूप से अभिनव पद्धति से शिवजयंती मनाई गई ! शिवतीर्थ पर शिवप्रेमियों ने शिवाजी महाराज का जन्मस्थल गड शिवनेरी से लाई गई शिवज्योति का पूजन किया । इस स्थान पर विविध संघटन एवं स्थानीय मंडलों के शिवप्रेमियों ने शिवतीर्थपर छत्रपति शिवाजी महाराज का जयघोष किया !

धारकरी गड शिवनेरी से एक ही दिन में दौडते हुए शिवज्योति को शिवतीर्थ पर ले आए ! श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के धारकरी एवं शिवसेना के शाखा उपप्रमुख श्री. नीरज भोसले ने शिवज्योति एवं भगवा ध्वज का पूजन किया । हिन्दू जनजागृति समिति के मुंबई समन्वयक श्री. सागर चोपदार ने ध्वज को पुष्पमाला समर्पित की । इस कार्यक्रम में शिवप्रेमी महिलाएं एवं पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में सम्मिलित हुए थे !

मुंबई, ठाणे, रायगढ में २३ स्थानों पर संपन्न शिवजयंती उत्सव में, हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग

मुंबई जिले में विविध मंडलों एवं संघटनों की ओर से आयोजित शिवजयंती उत्सवों में से मुंबई में १३, ठाणे में ५ एवं रायगढ में ५ ऐसे कुल मिलाकर २३ स्थानों पर संपन्न शिवजयंती उत्सवों में हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता सहभागी हुए । इसमें कुछ स्थानों पर समिति के कार्यकर्ताओं ने उपस्थित धर्मप्रेमियों को छत्रपति शिवाजी महाराजद्वारा स्थापित हिन्दवी स्वराज्य की भांति हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए कार्यरत होने के लिए आवाहन करनेवाला मार्गदर्शन किया । भांडुप (पश्‍चिम) का गावदेवी मित्रमंडल, विक्रोळी पार्कसाईड का श्री सुराज्य प्रतिष्ठान, घाटकोपर का श्री जगदंब ग्रुप एवं गोळीबार रोड की मोरे चाल, नालासोपारा (पूर्व) का संयुक्तनगर एवं नालासोपारा (पश्‍चिम) के समेळपाडा की शिवसेना शाखाओं में आयोजित शिवजयंती उत्सवों में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से क्रांतिकारकों की जानकारी देनेवाली फलकों की प्रदर्शनी लगाई गई । रायगढ जिले के आवरा, सांगुर्ली (पनवेल) जैसे ७ गांवों में शिवजयंती के उपलक्ष्य में श्री सिद्धिविनायक मंदिर में हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।

सातारा में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज को विनम्र अभिवादन !

सातारा शिवतीर्थ, पोवईनाका के यहां छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को पुष्पमाला समर्पित करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता

सातारा (महाराष्ट्र) : छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के पोवईनाका स्थित महाराज के पुतले का विधिवत पूजन कर पुष्पमाला समर्पित की गई, साथ ही शिवतीर्थ परिसर की स्वच्छता भी की गई ! सभी ने ध्येयमंत्र गाकर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए प्रार्थना की । इस अवसर पर समिति के सर्वश्री मंगेश निकम, हेमंत सोनवणे, सुनील दळवीसहित श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान एवं राजा शिवछत्रपति मंडल, आंबेदरे (भोसलेवाडी) के कार्यकर्ता एवं अंगापुर से आए शिवप्रेमी उपस्थित थे । नीलकमल फ्लॉवर मर्चंट के श्री. करपे ने इस कार्यक्रम के लिए पुष्पमाला उपलब्ध कराई ।

अन्य जिलों में संपन्न शिवजयंती उत्सव

पुणे : पुणे जिले में भी विविध स्थानों पर हिन्दू जनजागृति समिति एवं हिन्दू विधिज्ञ परिषद की ओर से शिवजयंती महोत्सव में मार्गदर्शन किया गया ।

कल्याण : छत्रपति शिवाजी महाराज के पदस्पर्श से पावन बनी इस कल्याण नगरी में शिवजयंती को एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है ! यहां की शिवनेसा विभागीय शाखाओं के लगभग ५० चित्ररथ इस अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में पारंपरिक ढोल-नगाडों के साथ सहभागी हुए थे !

नासिक : सायंकाल में यहां हिन्दू एकता आंदोलन के साथ ही अन्य राजनीतिक दलों की ओर से एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया था । सामाजिक संकेतस्थलों पर तिथि के अनुसार शिवजयंती मनाने का क्या महत्त्व है एवं शिवजयंती तिथि के अनुसार क्यों मनाई जाती है ?, इसका उद्बोधन करनेवाले संदेश बडी संख्या में भेजे जा रहे थे !

संभाजीनगर : सुबह क्रांति चौक पर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले का पूजन एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ । उसके पश्‍चात वाहनों की शोभायात्रा निकाली गई । दोपहर २ बजे संस्थान गणपति मंदिर से छत्रपति शिवाजी महाराज की विशाल शोभायात्रा का आरंभ होकर क्रांति चौक पर उसका समापन हुआ ।

पिंपरी के श्री काळभैरव उत्सव समिति का ‘एक गांव-एक शिवजयंती उत्सव’ उपक्रम

पिंपरी : श्री काळभैरव उत्सव समिति की ओर से चिंचवड में ‘एक गांव-एक शिवजयंती उत्सव ’ उपक्रम चलाया गया । २५ फरवरी से लेकर ३ मार्च तक शिवव्याख्यान का आयोजन किया गया । श्री छत्रपति की पालकी, साथ ही १४ फीट की ऊंचाईवाले सिंहासन पर विराजमान छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति की पारंपरिक वाद्य, साहसि खेल, घोडों, वारकरी पथक, बैलगाडी, पालकी, पोतराज, हलगी वादन एवं ढोल-नगाडों के साथ शोभायात्रा निकाली गई । इस शोभायात्रा में शिवराय कालीन मावलों (सैनिक) एवं सरदारों के वर्तमान के वंशज भी सम्मिलित हुए थे !

पुणे शहर में विविध स्थानों पर शिवजयंती का उत्स्फूर्त उत्साह !

पुणे : शहर एवं परिसर में तिथि के अनुसार शिवजयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई ! विविध हिन्दुत्वनिष्ठ एवं शिवप्रेमी संघटनों की ओर से पारंपरिक पद्धति से शोभायात्राएं निकाल कर हिन्दुत्व का जागर करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज को विनम्र अभिवादन किया गया ! श्री शिवनेरी स्मारक समिति की ओर से गड शिवनेरी पर भी शिवजन्मोत्सव मनाया गया । श्री शिवाई मंदिर से लेकर शिवाजी महाराज की जन्मस्थली तक छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा की चांदी की पालकी से सवाद्य छबिना शोभायात्रा निकाली गई । हाथों में मशालें, भगवे ध्वज एवं वीररसयुक्त पोवाडों (गीतों) के कारण सारा वातावरण भगवा बन गया था !

मुंबई में शिवसेना प्रमुख श्री. उद्धव ठाकरे के हाथों छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को पुष्पमाला समर्पित

मुंबई हवाई अड्डे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की राजधानी किले रायगढ की बडी प्रतिकृति बनाई गई थी ! यहां शिवसेना कार्याध्यक्ष श्री. उद्धव ठाकरे ने छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को पुष्पमाला समर्पित की !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *