शिवनी (मध्यप्रदेश) में हिन्दू सेवा परिषद की ओर से व्दितीय साधना शिविर
शिवनी (मध्यप्रदेश) : आज लोकतंत्र में फैली दुष्प्रवृत्तियों के कारण समाज को न्याय मिलना कठिन हो गया है । केवल न्यायव्यवस्था के संदर्भ में विचार किया, तो छत्रपति शिवाजी महाराज एवं अहिल्याबाई होळकर की कालावधि में जिस कठोरता एवं तत्परता के साथ न्याय मिलता था, वह कहीं भी दिखाई नहीं देता ! भारत में लोकतंत्र की हर व्यवस्था में इस प्रकार का परिवर्तन करने के लिए हमें पुनः एक बार रामराज्य के समान ‘हिन्दू राष्ट्र’ लाने के लिए प्रयास करने चाहिए ! हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने ऐसा प्रतिपादित किया । यहां हिन्दू सेवा परिषद की ओर से आयोजित दो दिवसीय साधना शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए वे बोल रहे थे ।
इस अवसर पर हिन्दू सेवा परिषद के प्रदेशाध्यक्ष श्री. अतुल जेसवानी, शहराध्यक्ष श्री. धनराज माना ठाकूर एवं प्रसार-प्रचार प्रमुख श्री, मुनेश माना ठाकूर उपस्थित थे ।
हिन्दू जनजागृति समिति एक शक्ति के रूप में आगे आकर ‘हिन्दू राष्ट्र’ की दिशा में अग्रसर हो रही है ! – श्री. अतुल जेसवानी
हिन्दू सेवा परिषद स्थापित होकर केवल २ वर्ष हुए थे । ऐसी स्थिति में हमें हिन्दू जनजागृति समिति का मार्गदर्शन एवं आधार मिला । जिस प्रकार मां अपने छोटे बच्चों को गोदी में लेती है, उसीप्रकार समिति ने हमें उसकी गोद में लिया । हमें ही नहीं, अपितु अनेक छोटे छोटे संघटनों को अपनी गोद में लिया है । आज यह संघटन एक शक्ति के रूप में आगे आ रहा है एवं हिन्दू राष्ट्र की दिशा में अग्रसर हो रहा है !
क्षणिका – सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने पू. नवनीत महाराज को ‘लव जिहाद’ एवं ‘धर्मपरिवर्तन का षडयंत्र’ ये ग्रंथ देकर सम्मानित किया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात