मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११६
जयपुर (राजस्थान) – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर विवादित बयान देने के मामले में दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के खिलाफ जयपुर में मामला दर्ज किया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-2 ने मंगलवार को जालुपुरा थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
अदालत ने यह आदेश रफीक खान की ओर से दायर परिवाद पर सुनवाई करते हुए दिए। परिवाद में कहा गया है कि 22 नवंबर को इमाम के बेटे शाबान को उत्तराधिकारी घोषित करने के होने वाले दस्तारबंदी कार्यक्रम में इमाम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नहीं बुलाकर पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बुलाया है। इसके अलावा इमाम बुखारी ने यह भी बयान दिया की मुसलमान मोदी को नेता नहीं मानते हैं।
परिवाद में कहा गया है कि जामा मस्जिद राष्ट्रीय धरोहर और संपत्ति है। ऐसे में वहां होने वाला हर कार्यक्रम राष्ट्रीय कार्यक्रम की श्रेणी में आता है। ऐसे में बुखारी का यह कृत्य देश का सौहार्द बिगाडने का है।
बुखारी ने विवादित बयान जारी कर देश में हिन्दु-मुस्लिम को आपस में लड़ाने की कोशिश की है। परिवाद की सुनवाई के बाद अदालत ने जालपुरा थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
स्त्रोत : अमर उजाला