फतेहगंज पश्चिमी के गांव धन्तिया में जेल से जमानत पर छूटे व्यक्ति ने रात में पडोस के घर में १८ साल की लडकी से तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया । विरोध करने पर लडकी को पीटा । मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला । थाने में सुनवाई न होने पर पीडिता गुरुवार को बरेली जाकर एसएसपी से मिली और घटना की जानकारी दी । एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने संगीन दफाओं में एफआईआर दर्ज की । पीडिता को मेडिकल के लिए भेजा गया है ।
जेल से जमानत पर छूटा धन्तिया गांव का युवक वारिस खान ६ मार्च २०१८ की रात पीडिता के घर में घुस गया । घटना के समय पीडिता के पिता मजदूरी करने गए थे । मां बरामदे में और पीडिता कमरे में सो रही थी । वारिस कमरे में पहुंचा और तमंचे के बल पर बलात्कार किया । पीडिता ने बुधवार को मां संग थाने पहुंचकर तहरीर भी दी परंतु पुलिस ने एफआईआर नहीं लिखी । गुरुवार को पीडिता बरेली पुलिस दफ्तर में एसएसपी जोगेंद्र कुमार से मिली और आपबीती सुनाई । एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फतेहगंज पश्चिमी एसएचओ को जरूरी कार्रवाई के आदेश दिए । वारिस खान के विरुद्ध तमंचे से डरा-धमकाकर बलात्कार करने, छेडछाड और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है । पुलिस टीमें आरोपी की तलाश कर रही हैं ।
स्त्रोत : अमर उजाला