Menu Close

जेल में रहकर भी नहीं सुधरा, जमानत पर बाहर आते ही वारिस खान ने किया मासूम का बलात्कार

फतेहगंज पश्चिमी के गांव धन्तिया में जेल से जमानत पर छूटे व्यक्ति ने रात में पडोस के घर में १८ साल की लडकी से तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया । विरोध करने पर लडकी को पीटा । मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला । थाने में सुनवाई न होने पर पीडिता गुरुवार को बरेली जाकर एसएसपी से मिली और घटना की जानकारी दी । एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने संगीन दफाओं में एफआईआर दर्ज की । पीडिता को मेडिकल के लिए भेजा गया है ।

जेल से जमानत पर छूटा धन्तिया गांव का युवक वारिस खान ६ मार्च २०१८ की रात पीडिता के घर में घुस गया । घटना के समय पीडिता के पिता मजदूरी करने गए थे । मां बरामदे में और पीडिता कमरे में सो रही थी । वारिस कमरे में पहुंचा और तमंचे के बल पर बलात्कार किया । पीडिता ने बुधवार को मां संग थाने पहुंचकर तहरीर भी दी परंतु पुलिस ने एफआईआर नहीं लिखी । गुरुवार को पीडिता बरेली पुलिस दफ्तर में एसएसपी जोगेंद्र कुमार से मिली और आपबीती सुनाई । एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फतेहगंज पश्चिमी एसएचओ को जरूरी कार्रवाई के आदेश दिए । वारिस खान के विरुद्ध तमंचे से डरा-धमकाकर बलात्कार करने, छेडछाड और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है । पुलिस टीमें आरोपी की तलाश कर रही हैं ।

स्त्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *