Menu Close

सातारा पुलिस प्रशासन की ओर से हिन्दू जनजागृति समिति का प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मान

सातारा (महाराष्ट्र) : समाज में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखकर धर्मरक्षा का कार्य करनेवाली हिन्दू जनजागृति समिति को सातारा पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लेकर २८ फरवरी को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।

१८ फरवरी को श्री क्षेत्र संगम माहुली में कृष्णा नदी के पुल के निकट शिवजयंति की पार्श्वभूमि पर ही समुदायों में तनाव उत्पन्न हो; इसके लिए कुछ असामाजिक तत्त्वोंद्वारा श्री गणेश की मूर्तियों का अनादर किया गया; परंतु हिन्दू जनजागृति समिति के कुछ धर्माभिमानी कार्यकर्ताओं की सतर्कता के कारण एक बडा अनर्थ टल गया ! समिति के कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों की सहायता से अनादर की गई मूर्तियों का विधिवत पूजन एवं आरती उतारकर उनका कृष्णा नदी में पुनः विसर्जन किया।

इस अभियान में हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री सुनील दळवी, विनायक कुलकर्णी, दीपक डाफळे, सुनील लोंढे, गणेश आनंदे, राहुल कोल्हापुरे, मंगेश निकम, संजय मोरे एवं नगर पुलिस थाने के गुप्तचर विभाग के अधिकारी श्री. राहुल खाडे एवं श्री. जोपले ने सहभाग लिया।

हिन्दू जनजागृति समिति के सहयोग से राष्ट्ररक्षा का कार्य करेंगे ! – श्री. सारंगकर, पुलिस निरीक्षक, शहर पुलिस थाना

हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता कानून एवं व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो; इसके लिए नि:स्वार्थ भाव से जो कार्य करते हैं, उसको मैने और मेरे सहयोगियों ने बहुत निकटता से देखा है। हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी अल्प है ! समिति सदैव ही अच्छे उपक्रम चलाती है। जहां संभव होगा, पुलिस प्रशासन की ओर से हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य के लिए पुलिस प्रशासन का निश्‍चित रूप से सहयोग रहेगा। राष्ट्ररक्षा के कार्य में समिति भी पुलिस प्रशासन को सहयोग दें !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *