डोंबिवली : श्री सिद्धीविनायक ट्रस्ट में भूतपूर्व न्यासियोंद्वारा किए गए भ्रष्टाचार के विरोध में जनजागृति एवं हिन्दुओं का संगठन करने हेतु शास्त्रीनगर के महाराणा प्रताप पाठशाला में हिन्दूत्वनिष्ठों की बैठक आयोजित की गई थी । उस समय २० हिन्दूत्वनिष्ठ सहभागी हुए थे ।
श्री सिद्धीविनायक ट्रस्ट भ्रष्टाचार विरोधी कृती समिति के समन्वयक श्री. अजय संभूस ने ‘भ्रष्टाचार कैसे हुआ ?’ इस संदर्भ की जानकारी दी । उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अरुण कुलकर्णी, सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री. शंभु गवारे उपस्थित थे । बैठक के माध्यम से डोंबिवली पूर्व में १० मार्च एवं १७ मार्च सायंकाल ५.३० बजे श्री सिद्धीविनायक मंदिर भ्रष्टाचार संदर्भ में जनजागृति अभियान का आयोजन किया गया है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात