सिद्धारमैया सरकार की अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण की एक आैर राजनीति !
बेंगलुरु : कर्नाटक में चुनाव से पहले पत्रकारों को लुभाने के लिए राज्य सरकार ने मीडियाकर्मियों के लिए एक बडी घोषणा की है । राज्य की सिद्धारमैया सरकार के द्वारा कर्नाटक के अल्पसंख्यक पत्रकारों को लुभाने के लिए उन्हें विशेष मीडिया किट देने की घोषणा की गर्इ है । बताया जा रहा है कि, पत्रकारों को मिलने वाली इस किट में ६१ हजार रुपये से अधिक के सामान मौजूद होंगे ।
जानकारी के अनुसार, कर्नाटक की राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा बुधवार को एक आदेश जारी करते हुए राज्य के सभी मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक पत्रकारों को विशेष मीडिया किट देने की घोषणा की है । बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से दी जाने वाली इस किट में लैपटॉप, हैंडी कैमरा और स्टिल फोटोग्राफी के लिए डिजिटल कैमरा मौजूद होगा, जिसे जल्द ही पत्रकारों के बीच बांटा जाएगा । सरकार की ओर से पत्रकारों को दी जाने वाले इस किट की कुल कीमत ६१७५० रुपये बताई जा रही है ।
हर वर्ग को लुभाने में जुटीं राजनीतिक पार्टियां
जानकारों का मानना है कि, कर्नाटक सरकार द्वारा किए गए इस घोषणा से राज्य में पत्रकारों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है । बता दें कि, कर्नाटक में आगामी कुछ महीनों के अंदर विधानसभा के चुनाव होनेवाले हैं जिसे देखते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा हर वर्ग को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया जा रहा है । इसके अलावा सत्ता से बाहर भाजपा भी लगातार राज्य में अपने सक्रिय चुनाव अभियान से वोटरों के बीच पैठ बनाने में जुटी हुई है ।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स