Menu Close

पेरू में अग्निकुंड वाला पांच हजार साल पुराना मंदिर मिला !

माघ शुक्ल पंचमी , कलियुग वर्ष ५११४

{IMG:648}

लीमा। लैटिन अमेरिकी देश पेरू में पुरातत्वविदों को लगभग पांच हजार साल पुराने मंदिर का पता चला है। इस मंदिर में अग्निकुंड भी है।यह मंदिर पेरू की राजधानी लीमा के उत्तरी इलाके में स्थित पुरातात्विक महत्व के अल परैसो परिसर में खोजा गया है। पेरू के संस्कृति उप मंत्री राफेल वैरोन ने बताया कि यह मंदिर तीन हजार ईसा पूर्व का हो सकता है। अनुमान है कि यह मंदिर पांच हजार साल पुराना है। इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराई जाएगी। इसके बाद ही इसके निर्माण वर्ष की सही जानकारी मिल सकेगी। मंदिर में अग्निकुंड है, जहां शायद बड़े समारोहों के अवसर पर आहुतियां दी जाती होंगी। इस तरह का अग्निकुंड लीमा में इससे पहले कभी नहीं देखा गया।

अल परैसो का पता वर्ष १९६५ में चला था और इस परिसर में दस भवन हैं। मंदिर का आकार ६.८२ गुणा ८.०४ मीटर है। इसमें 48 सेंटीमीटर चौड़ा एक ही प्रवेश द्वार है। मंदिर५१७ वर्ग फुट में फैला है। इसकी दीवारों पर मिंट्टी का लेप किया गया है और उस पर लाल रंग किया गया है। यह उस समय की बात है, जब लोग मछली मारकर और कृषि से जीवन यापन करते थे। पेरू में वर्ष १९४८ में बर्राका प्रांत की सूपे घाटी में अमेरिका के सबसे पुराने शहर की खोज की गई थी।

स्त्रोत  जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *