भागलपुर – बिहार के भागलपुर के नाथनगर में शनिवार को हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर निकले जुलूस के बाद दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में ६० लोग घायल हो गए। दर्जनों दुकानें जला दी गईं। मोटरसाइकिल फूंकी गई। उपद्रवियों ने १५ राउंड फायरिंग की और चार बम भी फोडे। तनाव को देखते हुए क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। कई घंटे तक पथराव, बमबाजी, फायरिंग और तोडफोड हुई। चार जिलों की पुलिस बुलाई गई, तब स्थिति नियंत्रण में आई।
हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर नववर्ष आयोजन समिति द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया था। जुलूस आगे चला गया। उसके बाद चंपानगर के अल्पसंख्यक धर्मांध लोगों ने सडक पर पथराव आरंभ कर दिया। ऑटोरिक्शा रोककर तोडफोड करने लगे। इसके बाद बाबू टोला के लोग भी सामने आ गए। दोनों पक्षों में घमासान शुरू हो गया।
पुलिस वाले जान बचाकर भागे, पांच दर्जन घायल
चंपानगर चौक पर दोपहर तीन बजे से दोनों ओर से जमकर रोडेबाजी, गोलीबारी और बमबाजी हुई। पांच दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। ईंट-पत्थर लगने से डीएसपी और इंस्पेक्टर जख्मी हो गए। नाथनगर इंस्पेक्टर ने मंदिर में छुपकर जान बचाई। अल्पसंख्यक लोगों की ओर से १५ राउंड गोलियां चलाई गई। गोली लगने से जिला पुलिस बल का एक सिपाही और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हुए।
धर्मांध उपद्रवियों ने चार बम भी फेंके, जिसकी चपेट में आने से दो व्यक्ति जख्मी हो गए। धर्मांधों की भीड ने मोटरसाइकिल में आग लगा दी। दुकानों और वाहनों में जमकर तोडफ़ोड़ की। उपद्रवियों को बेकाबू होते देख थाने के जवान भाग खडे हुए।
स्त्रोत : जागरण