मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११६
हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा आस्थापनको दिए गए निषेध पत्रको प्रतिसाद नहीं !
विडम्बनाका स्वरूप दर्शाने हेतु यह चित्र है (इसके पीछे किसीकी धर्मभावनाओंको आहत करनेका हेतु नहीं है)
मुंबई – अमेरिकाके ‘इथकामिथ वर्डप्रेस डॉट कॉम’ आस्थापनने कोका कोला पेयके विज्ञापनके लिए महाभारतके युद्धके प्रसंगका विकृतीकरण कर भगवान श्रीकृष्ण एवं अर्जुन शंखनाद करनेके स्थानपर कोका कोला पीते हुए दर्शाए गए हैं । यह बात कुछ धर्माभिमानियोंके ध्यानमें आते ही उन्होंने हिन्दू जनजागृति समितिसे सम्पर्क कर इस घटनाकी जानकारी दी । समितिके कार्यकर्ताओंने ‘इथकामिथ वर्डप्रेस डॉट कॉम’ आस्थापनको ई-मेल भेजकर निषेध व्यक्त किया एवं उन्हें सूचित किया कि यह कृत्य श्रीकृष्ण तथा हिन्दू धर्मशास्त्रकी विडम्बना करनेवाला है । इसलिए हिन्दुओंकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं । अतः ऐसे विज्ञापन हटाकर हिन्दुओंसे क्षमायाचना करनेकी विनती भी उनसे की गई है । तथापि इस पत्रको आस्थापनद्वारा कोई प्रतिसाद नहीं मिला । इसलिए
धर्माभिमानी हिन्दू अगले ब्लॉगपर जाकर अपनी निषेधात्मक प्रतिक्रियाओंकी प्रविष्ट कर रहे हैं ।
http://ithacamyth.wordpress.com/2011/11/17/krishna-and-arjuna-have-a-coke-and-a-smile/
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात