Menu Close

केरल : महिलाआें के कपडे को लेकर प्रोफेसर जौहर मुनव्वर ने किया अश्लील वक्तव्य

तिरुवनंतपुरम : केरल के कोझिकोड के फारूक ट्रेनिंग कॉलेज के एक प्रोफेसर जौहर मुनव्वर ने कॉलेज की लडकियों के पहनावे को लेकर विवादित टिप्पणी की है । प्रोफेसर ने कहा कि, लडकियां जान बूझकर अपना ‘सीना’ दिखाती हैं । प्रोफेसर ने एक बयान में मुस्लिम परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि लडकियां आजकल जानकर अपना हिजाब ठीक से नहीं पहनतीं हैं और वह जानबूझकर अपना सीना दिखाती हैं, मानो कटे हुए तरबूज डिस्प्ले पर हों । उन्होंने कहा सीना महिलाओं के शरीर का एक ऐसा हिस्सा है जो मर्दों को आकर्षित करता है । इस्लाम इसे ढंककर रखने की बात करता है ।” स्थानीय मीडिया के अनुसार कोझिकोड के फारूक ट्रेनिंग कॉलेज में ज्यादातर लडकियां मुस्लिम हैं ।

प्रोफेसर फारूक यही नही रुके उन्होंने लेगिंग के ऊपर भी बयान दिया । उन्होंने कहा कि, मुस्लिम महिलाएं आजकल छोटा बुर्का पहनती हैं ताकि वह अपनी लेगिंग्स दिखा पाएं । प्रोफेसर ने मुफ्ताह पर भी कमेंट किया । उन्होंने कहा कि महिलाएं अब मुफ्ताह की जगह शॉल या स्टॉल सिर पर रख लेती हैं । प्रोफेसर जौहर मुनव्वर के इस बयान के बाद छात्रों ने सोमवार १९ मार्च को विरोध प्रदर्शन किया है । कॉलेज की छात्राओं ने स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के तहत एक तरबूजा विरोध मार्च निकाला है । इस विरोध रैली में छात्राएं हाथ में तरबूज के टुकडे लेकर कॉलेज के मेन गेट तक मार्च किया ।

 

स्त्रोत : लोकमत

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *