१० सहस्र से भी अधिक हिन्दूप्रेमी हुए संगठित, हिन्दू जनजागृति समिति का भी सहभाग
जमदेशपुर (झारखंड) : यहां ‘हिन्दू उत्सव समिति’ की ओर से नववर्ष की पूर्व संध्या को भव्य वाहनफेरी आयोजित की गई । ‘हिन्दू नववर्ष यात्रा’ इस नाम से आयोजित इस वाहन फेरी में विविध संगठनों के साथ हिन्दू जनजागृति समिति भी सहभागी हुई । इस फेरी के निमित्त १० सहस्त्र से भी अधिक हिन्दू प्रेमी संगठित हुए थे । इस फेरी में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से नववर्ष के पत्रकों का वितरण किया गया । साथ ही वस्त्र फलकों के माध्यम से धर्मजागृति की गई ।
क्षणिकाएं
नववर्ष फेरी के निमित्त संपूर्ण शहर भगवी पताकाओं से सुशोभित किया गया था । नववर्ष की शुभेच्छा तथा वाहनफेरी का स्वागत इस प्रकार का संदेश होनेवाले अनके भव्य फलक शहर में प्रसारित किए गए थे । इस फेरी के मार्ग पर होनेवाले दुकानदार भी अपनी दुकानें बंद रखकर फेरी में सहभागी हुए थे !
सनातन संस्था की ओर से धर्मध्वजपूजन
जमशेदपुर (झारखंड) : सनातन संस्था की ओर से यहां के साकची शीतला मंदिर के परिसर में चैत्र शुद्ध प्रतिपदा अर्थात नववर्ष के निमित्त धर्मध्वज का पूजन किया गया । संस्था के साधक श्री. बी.भी. कृष्णा एवं श्रीमती अश्विनी ने यजमानपद विभूषित किया, तो श्री. सुदामा शर्मा ने पौरोहित्य किया । इस समय सनातन के साधक एवं धर्मप्रेमी उपस्थित थे । इस अवसर पर सनातन संस्था की ओर से ग्रंथप्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया था । इस प्रदर्शनी का लाभ अनेक जिज्ञासुओं ने उठाया । इस कार्यक्रम के लिए साकची शीतला मंदिर समिति का सहकार्य प्राप्त हुआ ।
क्षणचित्र : जमशेदपुर के पुलिस उपअधीक्षक श्री. अनुदीप सिंह ने सनातन की ग्रंथ प्रदर्शनी को भेंट दी । उस समय उन्होंने धर्मध्वज का महत्त्व इस विषय में अधिक जानकारी ली साथ ही सनातन के कार्य की प्रशंसा भी की !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात