Menu Close

जमदेशपुर में नववर्ष के उपलक्ष्य में हिन्दूआें की भव्य वाहन फेरी

१० सहस्र से भी अधिक हिन्दूप्रेमी हुए संगठित, हिन्दू जनजागृति समिति का भी सहभाग

वाहनफेरी में सहभागी हिन्दूप्रेमी

जमदेशपुर (झारखंड) : यहां ‘हिन्दू उत्सव समिति’ की ओर से नववर्ष की पूर्व संध्या को भव्य वाहनफेरी आयोजित की गई । ‘हिन्दू नववर्ष यात्रा’ इस नाम से आयोजित इस वाहन फेरी में विविध संगठनों के साथ हिन्दू जनजागृति समिति भी सहभागी हुई । इस फेरी के निमित्त १० सहस्त्र से भी अधिक हिन्दू प्रेमी संगठित हुए थे । इस फेरी में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से नववर्ष के पत्रकों का वितरण किया गया । साथ ही वस्त्र फलकों के माध्यम से धर्मजागृति की गई ।

क्षणिकाएं

नववर्ष फेरी के निमित्त संपूर्ण शहर भगवी पताकाओं से सुशोभित किया गया था । नववर्ष की शुभेच्छा तथा वाहनफेरी का स्वागत इस प्रकार का संदेश होनेवाले अनके भव्य फलक शहर में प्रसारित किए गए थे । इस फेरी के मार्ग पर होनेवाले दुकानदार भी अपनी दुकानें बंद रखकर फेरी में सहभागी हुए थे !

सनातन संस्था की ओर से धर्मध्वजपूजन

जमशेदपुर (झारखंड) : सनातन संस्था की ओर से यहां के साकची शीतला मंदिर के परिसर में चैत्र शुद्ध प्रतिपदा अर्थात नववर्ष के निमित्त धर्मध्वज का पूजन किया गया । संस्था के साधक श्री. बी.भी. कृष्णा एवं श्रीमती अश्विनी ने यजमानपद विभूषित किया, तो श्री. सुदामा शर्मा ने पौरोहित्य किया । इस समय सनातन के साधक एवं धर्मप्रेमी उपस्थित थे । इस अवसर पर सनातन संस्था की ओर से ग्रंथप्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया था । इस प्रदर्शनी का लाभ अनेक जिज्ञासुओं ने उठाया । इस कार्यक्रम के लिए साकची शीतला मंदिर समिति का सहकार्य प्राप्त हुआ ।

क्षणचित्र : जमशेदपुर के पुलिस उपअधीक्षक श्री. अनुदीप सिंह ने सनातन की ग्रंथ प्रदर्शनी को भेंट दी । उस समय उन्होंने धर्मध्वज का महत्त्व इस विषय में अधिक जानकारी ली साथ ही सनातन के कार्य की प्रशंसा भी की !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *