Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति के (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी की नेपाल यात्रा को उत्स्फूर्त प्रतिसाद !

हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी १८ मार्च से नेपाळ यात्रा पर हैं । उस समय उन्होंने विविध हिन्दूत्वनिष्ठ, राजनीतिक दलों के नेता, धर्माभिमानी, संपादक आदि मान्यवरों से भेंट कर उनके साथ धार्मिक बातों पर विचारविमर्श किया । प्रस्तुत कर रहें हैं इसीका वृत्तांत . . .

सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी की विख्यात पशुपतिनाथ मंदिर के पुजारी श्री. गणेश रावल (भट्ट) के साथ भेंट

श्री. गणेश रावल (भट्ट) को गोवा में संपन्न होनेवाले राष्ट्रीय हिन्दू अधिवेशन का निमंत्रण देते समय सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी

काठमांडू (नेपाळ) : हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने हाल ही में यहां के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के पुजारी श्री. गणेश रावल (भट्ट) से भेंट की । उस समय उन्होंने श्री. भट्ट को गोवा में संपन्न होनेवाले आगामी राष्ट्रीय हिन्दू अधिवेशन के संदर्भ में जानकारी दी । साथ ही इस अधिवेशन का निमंत्रण भी दिया । उस समय श्री. भट्ट ने कहा कि, ‘यदि अधिवेशन को उपस्थित रहना असभंव रहा, तो आशीर्वाद निश्चित ही भेजेंगे !’ उस समय श्री. भट्ट ने सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी को पशुपतिनाथ की आशीर्वाद रुपी रुद्राक्ष माला पहनाकर सम्मानित किया !

यह भी पढें : क्या है ‘अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन’ ?

पशुपतिनाथ मंदिर के तृतीय क्रमांक के पुजारी श्री. नारायण भट्ट से भेंट

हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने काठमांडु के विख्यात पशुपतिनाथ मंदिर के तृतीय क्रमांक के पुजारी श्री. नारायण भट्ट से सदिच्छा भेंट ली । श्री. भट्ट मूल कर्नाटक के भटकळ के निवासी हैं । उन्होंने कहा कि, ‘भटकळ में हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य आरंभ है । आपका हिन्दू राष्ट्र स्थापना कार्य सफल होने के लिए पशुपतिनाथ के चरणों में प्रार्थना करूंगा तथा कर्नाटक में आने के पश्चात गोवा के सनातन आश्रम को निश्चित ही भेंट दूंगा !’

किरात समाज के मुन्धुमविद ज्योतिर्विद श्री.चंद्र कुमार सेर्मा से भेंट

श्री. चंद्र कुमार सेर्मा को गोवा में संपन्न होनेवाले राष्ट्रीय हिन्दू अधिवेशन का निमंत्रण देते हुए सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी

हाल ही में हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने नेपाळ के किरात समाज के मुन्धुमविद ज्योतिर्विद श्री. चंद्र कुमार सेर्मा से भेंट की । उस क्षेत्र में किरात समाज अधिक मात्रा में निवास करता है । वह समाज स्वयं को हिन्दू धर्म के निकट का मानता है । श्री. सेर्मा हिन्दू राष्ट्र के समर्थक हैं । नेपाळ हिन्दू राष्ट्र हो, इसलिए संघर्ष करनेवाले हिन्दुओं का उन्होंने निरंतर साथ दिया है । उस समय सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने उन्हें गोवा में जून २०१८ में होनेवाले आगामी राष्ट्रीय हिन्दू अधिवेशन की जानकारी दी ।

समाजव्यवस्था की पुनर्रचना का वास्तव कार्य सनातन संस्था तथा हिन्दू जनजागृति समिति कर रही हैं ! – श्री. निरंजन ओझा, फोरम ऑफ नेपालीज जर्नलिस्ट

हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने ‘फोरम ऑफ नेपालीज जर्नलिस्ट’ के श्री. निरंजन ओझा से भेंट की । उस समय श्री. ओझा ने नेपाळ में ईसाईयोंद्वारा हिन्दुओं को धर्मांतरित किया जा रहा है, इस संदर्भ में चिंता व्यक्त की । श्री. ओझा ने कहा कि, ‘‘आज हिन्दुओं को ही उनके धर्म का ज्ञान नहीं है । हिन्दू जनजागृति समिति के अनुसार आज किसी भी संगठन हिन्दुओं को धर्मशिक्षा नहीं देती । समाजव्यवस्था की पुनर्रचना का वास्तव कार्य सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति कर रही हैं !’’ गोवा में सनातन आश्रम को दी गई भेंट के संदर्भ में उन्होंने कहा कि,‘‘जहां अध्यात्मिक ऊर्जा है, वास्तव में वहीं मंदिर है । इसलिए सनातन आश्रम यह आश्रम नही, तो मंदिर ही है !’’ उस समय पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने उन्हें महर्षि विश्वविद्यालय के संदर्भ में अवगत कराया ।

काशी के रामानुज संस्कृत विश्वविद्यालय के अध्यापक श्री. ज्ञानेंद्र सापकोटा से भेंट

काशी के रामानुज संस्कृत विश्वविद्यालय के अध्यापक श्री. ज्ञानेंद्र सापकोटा नेपाळ गुरुकुल परिषद के गुरुकुल सम्मेलन के लिए काठमांडु में आए थे । उन्होंने सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी से भेंट की । श्री. ज्ञानेंद्र कात्यायनी शाखा का श्रौत कर्म करते हैं । उनका अश्वमेधयाजी प.पू. नाना (नारायण) काळेगुरुजी से परिचय था । उस समय उन्होंने गोवा के सनातन आश्रम एवं आश्रम में चलनेवाले यज्ञयाग के संदर्भ में अधिक जानकारी ली ।

‘इंटरनैशनल बुद्धा अ‍ॅकाडमी’ के श्री. कमल भंडारी से सदिच्छा भेंट

हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने काठमांडु के ‘इंटरनैशनल बुद्धा अ‍ॅकाडमी’ के श्री. कमल भंडारी से सदिच्छा भेंट ली । उस समय सद्गुरु (डॉ.) पिंगळेजी ने उन्हें समितिद्वारा किया जा रहा संगठन तथा गोवा के सनातन आश्रम में चल रहे संशोधन के संदर्भ में जानकारी दी । उस समय उन्होंने भाषा के संदर्भ में संशोधन करने की इच्छा व्यक्त की तथा इस कार्य के लिए आवश्यक सहकार्य करने का आश्वासन दिया । श्री. भंडारी ने वाराणसी एवं गोवा के सनातन के आश्रमों को भेंट देने की भी इच्छा व्यक्त की !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *