Menu Close

पाकिस्‍तान में हिंदुओं का उडाया जा रहा मजाक, संसद में हिंदू सदस्‍य ने खोली पोल

हिंदू सदस्य लाल चंद माल्ही

पाकिस्तान में कई बार ऐसे मामले सुनने को मिले हैं कि वहां हिंदुओं पर बहुत अत्याचार किए जा रहे हैं। वहीं इस मुद्दे को लेकर नेशनल एसेंबली के हिंदू सदस्य लाल चंद माल्ही ने भी खुलासा कर दिया है कि, पाकिस्तान में हिंदुओं को परेशान किया जाता है और उनका मजाक उड़ाया जाता है। नेशनल एसेंबली में बोलते हुए लाल चंद माल्ही ने कहा, “हमसे एक बार कहा गया हिंदू गाय का पुजारी। हां, हम गाय की पूजा करते हैं ये हमरा हक है और हम करेंगे। ये हमारा मजाक उडाते हैं !”

इसके बाद उन्होंने कहा, ‘हमें हिंदू-हिंदू कहकर चिढाते हैं। हम तो पाकिस्तानी है न तो फिर ये क्यों हमे पाकिस्तानी नहीं कहते। इन्हें गाली इंडिया को देनी होती है लेकिन ये हिंदुओं को गाली देने लगते हैं। क्या कसूर है हमारा ? मैं यह काफी दिनों से नोट कर रहा हूं कि इन मुद्दों पर कोई बात नहीं करता है। दो दिन पहले एक हिंदू बच्चे को अगवा कर उसे मुसलमान बना दिया गया लेकिन किसी ने इस मुद्दे को नहीं उठाया। ये बस जुमले कसेंगे और मजाक उड़ायेंगे लेकिन हम यह बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारा बराबर का हक है और हम पाकिस्तानी हैं !’

पाकिस्तान में हिंदुओं की स्थिति को लेकर माल्हीद्वारा किए गए खुलासा का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो हाल ही का है या फिर पुराना है।

आपको बता दें कि जहां एक तरफ पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार के मामलों की बात सामने आ रही है तो वहीं पहली बार कोई हिंदू महिला सांसद बन पाकिस्तान की संसद पहुंच गई है। इस महिला का नाम कृष्णा कुमारी कोल्ही है जो सिंध प्रांत की रहनेवाली है। कोल्ही को बिलावल जरदारी भुट्टों की पाकिस्तान पीपल्स पार्टीद्वारा टिकट दिया गया था। ३९ वर्षीय कोल्ही बहुत ही तकलीफों का सामना करते हुए इस मुकाम तक पहुंची हैं। कोल्ही को सिंध की अल्पसंख्यक आरक्षित सीट से टिकट दिया गया था।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *