Menu Close

औरंगाबाद (बिहार) : श्रीरामनवमी जुलूस पर पथराव के बाद उपद्रव, ५० लोग हिरासत में, लगा कर्फ्यू

औरंगाबाद में सोमवार को निकाली गई रामनवमी की शोभायात्रा पर हुए पथराव के बाद लोग भडक उठे ! इसके बाद आक्रोशित भीड ने कई दुकानों में आग लगा दी और बवाल किया । पथराव में जुलूस में शामिल छह से अधिक लोग घायल हुए वहीं कई अधिकारियों को भी चोटें आई हैं ! जिला प्रशासन ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश प्रसारित किया और सीआरपीएफ के जवानों को फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया गया ।

जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग २ बजे विभिन्न अखाडों के लोग पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप बाजार में पहुंचने लगे थे । इसी दौरान ठाकुरबाडी की आेर से रामनवमी की शोभायात्रा बाजार के लिए प्रवेश किया । इस्लाम टोली मोड के समीप अचानक पथराव शुरू हो गया, जिसके बाद भगदड मच गई । दोनों आेर से पथराव होने के बाद यहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह जुलूस को पार कराया । इसकी जानकारी मिलते ही दूसरे सिरे पर खडे लोग भडक उठे और एक-एक कर दुकानों में आग लगाई जाने लगी । एक दर्जन से अधिक दुकानों और गुमटियों को फूंक दिया गया !

सब्जी बाजार स्थित रॉयल होटल के समीप एक जेनसेट को आग के हवाले कर दिया गया, जिससे होटल को भी नुकसान हुआ । इसके अलावा छोटी-बडी एक दर्जन दुकानों में तोड-फोड और आगजनी की गई । महाराजगंज रोड में भी तीन से चार दुकानों में तोड-फोड और अगलगी की घटना को अंजाम दिया गया । वहीं गोली लगने से पुरानी काजी मुहल्ला के मो. नइम, गंज मुहल्ला निवासी विक्की ठाकुर, श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला निवासी नीरज कुमार घायल हो गए । वहीं पथराव में श्रवण कुमार, पुरानी काजी मुहल्ला निवासी शानू, न्यू एरिया मुहल्ला निवासी दीपक कुमार सहित अन्य लोग घायल हुए हैं ।

डीएम राहुल रंजन महिवाल और एसपी डा. सत्यप्रकाश ने भीड को समझाने का प्रयास किया । लगभग ४ बजे उपद्रव शांत हुआ और हंगामा कर रहे लोग सडक से हट गए । एसपी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है । पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है ।

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ शहर

रविवार की घटना सोमवार को भी दोहराई गई । जुलूस पर पथराव के बाद हुए बवाल से लोग सहम गए । देखते ही देखते पूरे शहर में स्थानीय पुलिस समेत सीआरपीएफ के जवान सडक पर उतर आए । पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया । एसपी, एएसपी अभियान समेत कई पुलिस अधिकारी खुद मोर्चा संभाले हुए थे ।

कमिश्नर और डीआईजी ने किया कैंप

शहर में सोमवार को हुए बवाल के बाद कमिश्नर जितेन्द्र श्रीवास्तव और डीआईजी विनय कुमार औरंगाबाद पहुंचे । शहर के रमेश चौक पर ही डीएम और एसपी से घटना की जानकारी लेने के बाद अधिकारियों ने शहर में भ्रमण किया । कमिश्नर ने कहा कि लोग सहयोग करें और किसी भी तरह की जानकारी पहले प्रशासन को दें । स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है ।

औरंगाबाद के जिलाधिकारी राहुल रंजन माहिवाल ने कहा है कि आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं । लोग अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें । किसी तरह की अफवाह न फैले इसके लिए इंटरनेट सेवा बंद करने की कार्रवाई की जा रही है । ५० से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है । दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा । फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है ।

स्त्रोत : लाईव हिन्दुस्थान

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *