मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, गत १ जनवरी को हुई भीमा कोरेगांव हिंसा में हिन्दुत्वनिष्ठ नेता पू. संभाजी भिडे गुरुजी की संलिप्तता का कोई सबूत नहीं है !
फडणवीस ने राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को लेकर विधानसभा में एक चर्चा पर जवाब देते हुए कहा कि ना तो भिडे गुरुजी और ना ही उनके सहयोगियों ने पिछले छह महीनों में क्षेत्र का कोई दौरा किया । उन्होंने कहा कि इसके साथ ही (हिंसा के) समय भिडे गुरुजी किसी के साथ फोन पर बातचीत भी नहीं कर रहे थे ।
उन्होंने कहा, ‘एक महिला ने दावा किया था कि उसने संभाजी भिडे और मिलिंद एकबोटे (हिंदू एकता परिषद नेता) को भीमा कोरेगांव में हिंसा भडकाते देखा । यद्यपि जांच में भिडे गुरुजी के खिलाफ ऐसा कोई सबूत नहीं आया !’
उन्होंने कहा कि महिला ने बाद में बयान दिया कि उसने कभी भी भिडे गुरुजी या एकबोटे को नहीं देखा परंतु लोगोंद्वारा उनका नाम उल्लेखित करना सुना !
स्त्रोत : ईनाडु इंडिया