Menu Close

भारत में घूसे रोहिंग्या मुसलमानों की बस्ती के लिए दी गई अनुमति निरस्त करें !

नंदुरबार में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन !

आंदोलन में उपस्थित हिन्दू धर्माभिमानी

नंदुरबार (महाराष्ट्र) : हज यात्रा के लिए हवाई किराए में की गई बडी कटौती को तुरंत निरस्त किया जाए, भारत में घूसे उपद्रवी रोहिंग्या मुसलमानों की बस्ती के लिए दी गई अनुमति निरस्त करें साथ हे श्री सिद्धिविनायक मंदिर की संपत्ती को लूटनेवाले मंदिर के पूर्व न्यासियों के विरोध में अपराध प्रविष्ट करें, इन मांगों को लेकर यहां के नेताजी सुभाष चौक पर २५ मार्च को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन किया गया।

यहां के निवासी उपजिलाधिकारी श्री. अनिल पवार को उपर्युक्त मांगों का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से डॉ. नरेंद्र पाटिल ने अपने विचार प्रस्तुत किये।

मंदिर संपत्ति की लाखों रुपए को उडानेवाले मंदिर के पूर्व न्यासियों के विरोध में अपराध प्रविष्ट करें ! – श्री. जितेंद्र मराठे, प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ

वर्ष २०१६ में मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर के पूर्व न्यासियों ने अभ्यास यात्रा के नामपर १२ लाख ९१ सहस्र २९१ रुपए उडाए। बिना किसी अनुमति के किया गया यह व्यय नियमबाह्य है। इसलिए मंदिर की संपत्ति को लूटनेवाले संबंधित न्यासियों के विरोध में अपराध प्रविष्ट करें !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *