Menu Close

कोल्हापुरमें श्री रेणुका मंदिर तोड कर ढाई लाख रुपए मूल्यके सोना-चांदीके अलंकारोंकी चोरी !

माघ शुक्ल पक्ष अष्टमी, कलियुग वर्ष ५११४

कोल्हापुर (महाराष्ट्र) : यहांके नालेके निकट स्थित श्री रेणुका मंदिरमें बुधवारको मध्यरात्रि चोरी हुई । अज्ञात चोरोंने मंदिरकी कपाटिका (अलमारी) तोडकर सोने-चांदीके अलंकार एवं १० सहस्र रुपये, इस प्रकार कुल ढाई लाख रुपयोंकी चोरी की । इस घटनाकी प्रविष्टी राजारामपुरी पुलिस थानेमें की गई है । इससे इस परिसरकी जनता भयभीत हो गयी है । ( देशमें धर्मनिरपेक्ष कांग्रेसके राज्यमें केवल हिंदू मंदिरोंमें चोरीकी घटनाएं अधिक मात्रामें घट रही हैं । फिर भी राजनेता और पुलिस यह बात गंभीरतासे नहीं लेते । अतः, मंदिरोंकी सुरक्षा हेतु हिंदुओंको स्वयं ही तत्पर होना चाहिए । हिंदू राष्ट्र स्थापित होनेके पश्चात उत्तरदायी जनप्रतिनिधि तथा अपराधी पुलिस अधिकारियोंको कठोर दंड दिया जाएगा । – संपादक दैनिक सनातन प्रभात )

मंदिरके पुजारी श्री. सुनील मेढेने कहा,

१. कल रात २.३० बजे तक मैं मंदिरमें ही था । तदुपरांत सोनेके लिए घर गया; तब यह चोरी हुई है ।

२. अज्ञात चोरोंने मंदिरका प्रवेशद्वार सब्बलसे उखाडा, उसके पश्चात गर्भगृहके द्वारका ताला तोडा । फिर चोरोंने कपाटिकाका द्वार भी सब्बलसे उखाडकर देवीके ३ तोले सोनेके तथा साढेतीन किलो चांदीके अलंकार चुराए ।

३. चोरोंने गर्भगृहमें रखी हुई अर्पणपेटी तोडकर लगभग १० सहस्र रुपए भी चुराए ।  पश्चात, नालेमें खाली स्थानपर दानपेटी फेंक दी ।

४. पुलिसने घटनास्थलका पंचनामा किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *