धर्मांधाें की उद्दंडता !
खुलेआम हिंसा करनेवाले धर्मांधों को रोकने में नाकाम सरकार आतंकवादियों को क्या कभी रोक पाएगी ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति
पटना : मुंगेर, नालंदा, भागलपुर व समस्तीपुर के बाद अब बिहार के नवादा जिले में माहौल खराब करने का प्रयास किया गया । नवादा में एक धार्मिक स्थल में असामाजिक तत्वोंद्वारा तोडफोड किए जाने से लोग आक्रोशित हो गए और जमकर बवाल किया ! भीड को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पडी । इस बीच भाजपा नेता सीपी ठाकुर ने लोगों से सौहार्द बनाये रखने की अपील की है ।
बताया जाता है कि एनएच ३१ से पूरब भदौनी पंचायत भवन के समीप हिन्दुआें के धार्मिक स्थल पर तोडफोड किया गया था । इसके बाद लोग जमा होने लगे । बात तेजी से फैली तो बडी संख्या में लोग वहां जमा हो गए और राजमार्ग को जाम कर दिया । इस दौरान कुछ लोगों को पीट दिया गया । इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भदौनी की ओर से बढ़े तब दोनों ओर से जमकर पथराव व रोडेबाजी शुरू हो गई ।
सीपी ठाकुर ने सौहार्द बनाये रखने की अपील की
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. सीपी ठाकुर ने बिहार में लगातार बढ़ रहे साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर कहा कि ऐसा लग रहा है सूबे में सुनियोजित ढंग से शांति के वातावरण को बिगाडने का प्रयास किया जा रहा है ।
डॉ. ठाकुर ने कहा नवादा में जो घटना घटी जिसमें वहां हनुमान जी की मूर्ति को खंडित किया गया, वह निन्दनीय है । उन्होने कहा पूरे बिहार में आसमाजिक तत्वोद्वारा अशांति फैलाने की षडयंत्र किया जा रही है । इसपर विशेष ध्यान रखकर सतर्कता के साथ ऐसे असमाजिक तत्वों को नियंत्राण में रखने की आवश्यकता है ।
सिलाव में ७१ नामजद व एक हजार अज्ञात पर प्राथमिकी
नालंदा जिले के सिलाव में रामनवमी के दौरान शोभा यात्रा में बुधवार को सिलाव में हुए उपद्रव के बाद प्रशासन ने ७१ नामजद व एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है । बुधवार की रात्रि घर-घर में छापेमारी कर पुलिस ने दो महिला समेत ३६ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । वहीं पुलिस की मनमानी के विरोध में गुरुवार को सिलाव बाजार बंद रहा ।
स्त्रोत : जागरण