सांगली में ५० सहस्त्रों से भी अधिक धारकरी एवं हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा हिन्दुत्व की ललकार !
. . . अन्यथा शिवाजी महाराज के मावलें (सैनिक) समाजकंटकों को उत्तर देने के लिए सिद्ध हैं ! – श्री. नितीन चौगुले, कार्यवाह, श्री शिवप्रतिष्ठान, हिन्दुस्थान
सांगली : मुख्यमंत्री ने २७ मार्च को विधानसभा में घोषित किया है कि, कोरेगाव-भीमा दंगों में पू. भिडेगुरुजी का सहभाग नहीं है ! और यह लडाई की प्रथम सफलता है !
प्रकाश आंबेडकर, जिग्नेश मेवाणी तथा उमर खालीद के साथ महाराष्ट्र में जातीय तनाव बढानेवाले हरएक सूत्रधार को नियंत्रण में लेने तक यह लडाई चलती ही रहेगी । पिछले ३ माह हम शांत थे; परंतु भविष्य में भी यदि समाजद्रोहियों की ऐसी कार्रवाईयां नहीं रूकी, तो शिवाजी महाराज के मावलें समाजकंटकों को उत्तर देने के लिए सिद्ध हैं ! श्री शिवप्रतिष्ठान, हिन्दुस्थान के कार्यवाह श्री. नितीन चौगुले ने ऐसी चेतावनी दी !
पू. भिडेगुरुजी के सम्मान मोर्चा के समापन अवसर पर वे बोल रहे थे । तपती धूप एवं गरमी में भगवे ध्वज हाथ में लिए माता-बहनों की उपस्थिति में ५० सहस्त्रो से भी अधिक धारकरियों की गूंज से पूरी सांगली भगवे रंग से रंग गई थी !
विशेष : इस मोर्चा में ‘भारत बचाओ यात्रा’ के जनक एवं ‘सुदर्शन वाहिनी’ के संस्थापक-संपादक श्री. सुरेश चव्हाणके एवं उनके सहयोगी विशेष रूप से उपस्थित थे !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात