Menu Close

श्रीरामनवमी के उपलक्ष्य में काशी (वाराणसी) में शोभायात्रा

विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का सहभाग

काशी (वाराणसी) : श्रीरामनवमी के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के कार्यकर्ता सहभागी थे। यहां के मैदागीन चौकपर धर्मध्वज का विधिवत पूजन किया गया। उसके पश्‍चात जय श्रीराम के जयघोष में शोभायात्रा का आरंभ होकर चित्तरंजन पार्क में समापन किया गया।

इस अवसरपर ‘इंडिया विथ विजडम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता श्री. कमलेशचंद्र त्रिपाठी, इसी संगठन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता श्री. अवनीश राय, विश्‍व सनातन सेना के संस्थापक श्री. अनिलसिंह सोनू, हिन्दू जागरण मंच के संयोजक श्री. रवी श्रीवास्तव, हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती प्राची जुवेकर तथा सनातन संस्था के श्री. गुरुराज प्रभु ने उपस्थितों को संबोधित किया।

लोकतंत्र ने इस देश को एक भी तेजस्वी राजा नहीं दिया ! – श्रीमती प्राची जुवेकर, हिन्दू जनजागृति समिति

रामराज्य में हर क्षेत्र में जनता सुखी थी। आज के लोकतंत्र को देखा जाए, तो इस लोकतंत्र ने देश को एक भी तेजस्वी राजा नहीं दिया। राजनेताओं ने देश को केवल लूटा है ! भारत में ऐसा एक भी राज्य नहीं है, जहां सभी मौलिक सुविधा उपलब्ध हों ! विकास के नाम पर समाज को वर्ष-वर्षतक मूर्ख बनाना, यह तो राजनेताओं की एक पद्धति ही बन चुकी है ! इस लोकतंत्र की रामराज्य से तुलना ही नहीं हो सकती।

इस अवसर पर हम यह प्रार्थना करेंगे कि इस शोभायात्रा के माध्यम से लोगों में प्रभु श्रीराम के प्रति श्रद्धा वृद्धिंगत हो तथा रामराज्य यथाशीघ्र आए !

क्षणचित्र

१. शोभायात्रा में किए जा रहे जयघोष सुनकर मार्ग के बाजू में खडे अन्य लोग भी श्रीराम का जयघोष कर रहे थे !

२. इस शोभायात्रा को देखकर एक वयस्क महिला में उसमें सहभागी होने की तीव्र इच्छा उत्पन्न हुई ! उसके परिजनों ने इसके लिए उसका विरोध किया; परंतु फिर भी वह शोभायात्रा में सहभागी हुई !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *