Menu Close

हरियाणा : धार्मिक स्थल को लेकर भडकी सांप्रदायिक हिंसा, केंद्र ने मांगी रिपोर्ट

मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष सप्तमी, कलियुग वर्ष ५११६

पलवल (हरियाणा) : हथीन में एक जर्जर धार्मिक स्थल को लेकर मंगलवार रात दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरियाणा सरकार से मामले की रिपोर्ट तलब की है। बता दें कि धार्मिक स्थल पर कथित अवैध निर्माण को लेकर मंगलवार को उपद्रवियों ने करीब पांच दर्जन दुकानों, मकानों और वाहनों में आग लगा दी थी। करीब आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाई। उपद्रवियों ने मौके पर पहुंचे डीसी केएम पांडुरंग की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया। तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन को शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ा।

फरीदाबाद से करीब 60 किमी दूर स्थित हथीन में तनाव और आगजनी की सूचना पर रात को ही आईजी ममता सिंह, डीसी केएम पांडुरंग, एसएसपी पतराम सिंह, एसएसपी (मेवात) सुरेन्द्र सिंह बोहरिया भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए थे। बुधवार रात रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की दो कंपनियां भी हथीन पहुंचीं। शहर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

पिछले माह विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले हथीन में पुराने थाने में एक जर्जर धार्मिक स्थल पर अवैध निर्माण करने के मुद्दे पर दो समुदायों में विवाद हो गया था। उस समय राजनीतिक दलों और समाज के प्रमुख लोगों के साथ प्रशासन ने मामले में चुनाव के बाद कोई फैसला लेने का निर्णय किया था। तब शांति स्थापित हो गई थी। लेकिन मंगलवार रात जब कुछ लोग वहां धार्मिक कार्यक्रम करने पहुंचे, तो दूसरे समाज के लोगों ने एतराज जताया। इसी पर दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौच हुई। इस दौरान शरारती तत्वों ने मारपीट करके और अफवाह फैलाकर मामला बिगाड़ दिया।

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *