- बाडमेर की कई लडकियों को जाल में फंसा चुका है गुलजार
- कई लडकियां देती थी गुलजार को पैसे
- गुलजार की फेसबूक आईडी से उठे कई सवाल
- पाक समर्थक था गुलजार ?
- पहले से शादी शुदा होने का शक
बाडमेर : हाल ही में आए बाडमेर के लव जिहाद के मामले ने देश भर में सनसनी फैला दी है ! बाडमेर की एक लडकी द्वारा कश्मीरी लडके से शादी और धर्म परिवर्तन का मामला लगातार तूल पकडता जा रहा है ! सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर हिन्दुआें द्वारा विरोध किया जा रहा है। गुलजार ने बाडमेर सहित अलग अलग जगहों पर क्या क्या गुल खिलाए अब लगातार उसके किस्से सामने आ रहे है ! जानकार भी पूरे इस मामले में लंबी किसी साजिश का अंदेशा जता रहे है !
इस वजह से उठ रहे है सवाल
इस लव जिहाद के मामले में कई ऐसी वजह है जिनसे ये लगता है कि, दाल में कुछ काला है और एक उद्देश्य के तहत लडकी को भगाया गया है !
१. गुलजार का मासिक वेतन १० से १५ हजार के बीच रहा है, फिर उसने महंगे कपडे, महंगी गाडियां, मोबाईल और हर बार हवाई यात्रा कैसे की ? क्या इतने कम वेतन में एेसा होना संभव हो पाता ?
२. बिना किसी फंडिंग के महंगे शौक कौन पाल सकता है ?
३. सोशल मिडिया पर गुलजार ने एक छोटी बच्ची की फोटो शेयर की, उसमें लिखा है ये मेरी बेटी है, मै उसे याद कर रहा हूं !
४. पहले से शादीशुदा गुलजार ने शादी क्यों की ?
५. शादी के बाद धर्म परिवर्तन और लडकी को कश्मीर क्यों ले गया ?
यह भी पढें – राजस्थान : बाडमेर की रितु, कश्मीर में बन गई जिनब . . . जानिए कैसे फंसी लव जिहाद के जाल में !
कई लडकियों को जाल में फंसा चुका था, कई लडकियां उसे देती थी पैसे
पूरे इस मामले को लेकर पडताल की गई । गुलजार से जुडे लोगों से बातचीत की, तो सामने आया कि गुलजार बाडमेर इसी उद्देश्य से आया था कि, कोई लकडी उसके जाल में फंसे आैर वो उसे भगा ले जाएं । अपनी सुंदरता और पर्सनॅलिटी के जरिए गुलजार ने बाडमेर की कई लडकियों पर जाल फेंका था । कई बार तो गुलजार को मार खानी पडी । बावजूद गुलजार अपनी हरकतों से बाज नही आया । सूत्रों के अनुसार बाडमेर की १८ लडकियां गुलजार के संपर्क में थी। उनमें से अधिकांश लडकियां गुलजार को पैसे देती थी !
ऐसे बिछाता था जाल, स्थानीय प्रभावशाली लोगों को लिया था भरोसे में
गुलजार बाडमेर में इलाइट कॉफी से अपना सफर करता है। सबसे पहले तो कैफे में आनेवाले स्थानीय प्रभावशाली लोगो को भरोसे में लेता था, उनकी खूब आवभगत कर सेवा करता था। धीरे धीरे उनसे दोस्ती बढाता गया। कश्मीरी झलक होने के कारण पर्सनलिटी काफी आकर्षक थी जिससे आसानी से किसी को भी मोहित कर देता था। फिर कैफे में आनेवाली लडकियों पर अपना जाल फेंकना शुरू कर दिया। आकर्षक पर्सनैलिटी से काफी लडकियां उसके जाल में फंस गई !
भावुक मां बोली – सरकार करें मदद
युवती की मां ने भावुक शब्दों में कहा कि, वह १८ साल की अभी हुई है। उसे ज्यादा समझ ही नहीं है। निकाह व धर्म परिवर्तन के दस्तावेजों में जो तिथि बताई गई है, वो गलत है। उस दिन हमारी बेटी मुंबई में अपनी बुआ के घर जन्मदिन की पार्टी मना रही थी। उन्होंने कहा कि बेटी को वापस लाने में सरकार हमारी मदद करें। इस दौरान मीडिया के सामने मां रो पड़ी और कहा कि, मेरी बेटी की मदद करो…बेटी तो बेटी ही होती है !
युवती के पिता ने आरोप लगाया कि, कथित निकाह में धर्म परिवर्तन के दस्तावेजों में किए गए हस्ताक्षर भी फर्जी है। इसकी पुलिस व सरकार जांच करवाएं।
यह है मामला
बाड़मेर की युवती (ऋतु) के लापता हो जाने पर २१ मार्च को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस को जांच में युवती के साथ एक युवक की मोबाइल लोकेशन जम्मू कश्मीर के कुपवाडा की मिली थी। बाड़मेर पुलिस टीम वहां पहुंची। इस दौरान कोतवाली पुलिस को जम्मू हाई कोर्ट से दस्तावेज मिले। जिसमें युवती के कथित निकाह और धर्म परिवर्तन की बात सामने आई थी।
स्त्रोत : राजस्थान खोज-खबर