पुत्तुर (कर्नाटक) में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन !
पुत्तुर (कर्नाटक) : मुसलमानों को हज यात्रा के लिए विमान किराए में दी गई सुविधा निरस्त की जाए, इस मांग को लेाकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के छोटे विधानभवन के परिसर में आंदोलन चलाया गया।
इस अवसरपर हिन्दू धर्माभिमानी श्री. हरिप्रसाद शेट्टी तथा श्री. सतीश भंडारीसहित कई धर्माभिमानी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात