अध्यात्म एवं धर्मशिक्षा के विषय में ग्रंथ प्रदर्शनी का आयोजन
नोएडा, गौतम बुद्धनगर (उत्तर प्रदेश) : हिन्दू जनजागृति समिति तथा एस्एन् कल्याण समाज समिति के संयुक्त आयोजन में २३ मार्च को हुतात्मा दिवस के उपलक्ष्य में यहां एक धर्मसभा का आयोजन किया गया था । इस सभा में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. कार्तिक साळुंके ने शौर्यजागरण विषयपर, कु. कृतिका खत्री ने जीवन में साधना की आवश्यकता तथा श्रीमती संदीप कौर मुंजाल ने हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता विषयोंपर उपस्थितों का मार्गदर्शन किया ।
क्षणिकाएं
१. सभास्थलपर हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता, धर्मशिक्षा तथा क्रांतिकारियों के विषय में प्रदर्शनी, साथ ही अध्यात्म तथा धर्मशिक्षा के विषयोंपर ग्रंथप्रदर्शनी लगाई गई थी ।
२. इस अवसरपर एस्एन् कल्याण समाज समिति के अध्यक्ष श्री. दीपक दुबे ने कहा कि फलक प्रदर्शनी लगानेपर यहां के वातावरण में शांति का अनुभव हो रहा है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात