नगरकोइल में मसिकडाई उत्सव में हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग
नगरकोईल (तमिलनाडू) : यहां के श्री भगवती अम्मा मंदिर में १० दिनों से चल रहे मसिकडोई उत्सव में हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग था । इस उत्सव में हेंदवा सेवा संगम संगठन ने हिन्दू धार्मिक बैठक का आयोजन किया था । इस कार्यक्रम में समिति की पू. (श्रीमती) उमा रविचंद्रनजी ने साधना का महत्त्व, हिन्दूसंगठन तथा हिन्दू राष्ट्र की स्थापना विषयपर मार्गदर्शन किया । तमिलनाडू शिवसेना के अध्यक्ष श्री. जी. राधाकृष्णन ने स्वामी विवेकानंद एवं हिन्दू राष्ट्र विषयपर अपने विचार व्यक्त किए ।
क्षणिकाएं
१. कार्यक्रमस्थलपर तमिल भाषा के सनातन के ग्रंथों की प्रदर्शनी, साथ ही धर्मशिक्षा, हिन्दू राष्ट्र की स्थापना आदि विषयों मे फलक लगाए गए थे ।
२. इस कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति के सहभाग से आयोजन समिति के अध्यक्षोंसहित अन्य सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया । उन्होंने अगले वर्ष समिति को मार्गदर्शन के लिए समय उपलब्ध करवा देने का आश्वासन दिया ।
३. कार्यक्रमस्थलपर कर्तव्यपर कार्यरत पुलिसकर्मियों ने साधना के विषय में जान लिया तथा कुछ ग्रंथों का क्रय भी किया ।
४. इस कार्यक्रम में २ सत्रों के मध्य के समय में ध्वनिवर्धक यंत्र से आचारधर्म, सात्त्विक आहार, सात्त्विक वेशभूषा तथा सात्त्विक केशरचना के विषय में आध्यात्मिक जानकारी दी गई, जिसका उपस्थित लोगों द्वारा उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर प्राप्त हुआ ।
५. इस अवसरपर श्री. राधाकृष्णन ने केरल शिवसेना, हिन्दू मुन्नानी (हिन्दुआें के लिए अग्रसर) तथा सेवा भारती संगठनों में कार्यरत कुछ हिन्दुत्वनिष्ठों से सभी को परिचित कराया ।
६. कन्याकुमारी के ६१ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त श्री. महादेवन् आयोजन समिति के सदस्य थे । उन्होंने हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताआें के लिए सभी सुविधाआें का प्रबंध किया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात