Menu Close

क्वेटा : हिन्दुओं के बाद ईसाई को आईएसआईएस ने बनाया निशाना, ९ लोगों की मौत

ईसाई परिवार पर हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने ली है

क्वेटा : दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में दो हमलों में बंदूकधारियों ने एक ईसाई परिवार के चार सदस्यों सहित नौ लोगों की हत्या कर दी है ! इस मामले पर पुलिस की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान के अनुसार यह दोनों ही घटनाएं २ अप्रैल की हैं । वहीं, परिवार पर हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने ली है !

प्रांतीय पुलिस प्रमुख मोआज्जम जाह अंसारी ने कहा कि पहला हमला क्वेटा के शाह जमां रोड पर हुआ । बाइक सवार हमलावर ने एक रिक्शे पर गोलियां चलायीं । घटना में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के एक परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है । उन्होंने बताया कि ईसाई परिवार पर यह हमला जानबूझ कर जाति को निशाना बनाने जैसा लग रहा है । हमले में महिला के पिता और तीन अन्य रिश्तेदार मारे गये हैं । अंसारी ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं कि यह रंजिश थी या फिर उन्हें जाति के आधार पर निशाना बनाया गया था ।

दूसरी घटना में, क्वेटा के कामबरनी रोड पर दो समूहों में हिंसक संघर्ष हो गया जिसमें पांच लोग मारे गये और नौ अन्य घायल हो गए । कहा जा रहा है कि अल्पसंख्यक शिया मुसलमान हजारा अपने समुदाय के लोगों के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे । उसी दौरान दो गुटों में संघर्ष हो गया । आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ईसाई परिवार पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है । संगठन ने अपनी संवाद समिति अमाक पर इस संबंध में बयान जारी किया है । हालांकि, दूसरे हमले के पीछे किसका हाथ है, यह अभी स्पष्ट नहीं है !

स्त्रोत : झी न्यूज

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *